(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Suzuki Grand Vitara: इंडोनेशिया में पेश हुई ग्रैंड विटारा, नहीं मिला है स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन, देखें डिटेल्स
इस कार का भारतीय बाजार में टोयोटा की अर्बन क्रूज़र हाइराइडर से टक्कर होती है. इस कार को भी ग्रांड विटारा वाले प्लेटफार्म पर ही बनाया गया है. इस कार की सभी खूबियां ग्रैंड विटारा से मिलती जुलती हैं.
Grand Vitara Launch: जापान की कार निर्माता कंपनी सुजुकी ने इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो 2023 में भारत में बनी मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को पेश किया है. इंडोनेशिया-स्पेक ग्रैंड विटारा, भारत-स्पेक मॉडल से बहुत मिलती जुलती है. लेकिन इस कार में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम नहीं दिया गया है.
कैसा है इंडिया स्पेक मॉडल
मारुति ग्रैंड विटारा के इंडिया स्पेक मॉडल में एक 1.5L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें सेल्फ चार्जिंग तकनीक वाला बैटरी पैक मिलता है. यह पावरट्रेन कंबाइंड रूप से 115 bhp की पॉवर और 121 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ ई-सीवीटी ट्रांसमिशन मिलता है. इस कार में 27.97 किमी प्रति लीटर की एआरएआई प्रमाणित माइलेज मिलती है.
कैसा है इंडोनेशियन-स्पेक मॉडल
इंडोनेशिया-स्पेक ग्रैंड विटारा को GX और GL जैसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इस कार में 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, ESP, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले, ABS के साथ EBD और ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, गाइड मी लाइट, एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग और 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है.
भारत में उपलब्ध है सीएनजी वैरिएंट
भारत में मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा को सीएनजी वैरिएंट में भी पेश करती है.जिनकी कीमत 12.85 लाख रुपये से 14.84 लाख रुपये के बीच है. इस कार में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.5-लीटर, डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन मिलता है. CNG मोड में यह इंजन 5,500 rpm पर 87.83 PS की पॉवर और 4,200rpm पर 121.5Nm का पीक टॉर्क पैदा जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.
टोयोटा हाइराइडर से होती है टक्कर
इस कार का भारतीय बाजार में टोयोटा की अर्बन क्रूज़र हाइराइडर से टक्कर होती है. इस कार को भी ग्रांड विटारा वाले प्लेटफार्म पर ही बनाया गया है. इस कार की सभी खूबियां ग्रैंड विटारा से मिलती जुलती हैं.