Suzuki Hayabusa 25th Anniversary: सुजुकी मोटरसाइकिल की हायाबुसा (Hayabusa) ने 25 साल पूरे कर लिए हैं. बाइक निर्माता कंपनी सुजुकी अपनी इस मोटरसाइकिल की 25 वीं एनिवर्सिरी को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रही है. इस मौके पर कंपनी ने हायाबुसा के 25th एनिवर्सिरी एडिशन को इंडियन मार्केट में उतारा है. इस स्पेशल एडिशन की कीमत इसके स्टैंडर्ड वर्जन से 80 हजार रुपये ज्यादा है. इस बाइक ने नौ महीने पहले ही ग्लोबल मार्केट में भी डेब्यू किया है.
सुजुकी हायाबुसा का 25th एनिवर्सिरी एडिशन
सुजुकी हायाबुसा के इस स्पेशल एडिशन को ऑरेंज और ब्लैक डुअल टोन पेंट के साथ मार्केट में लाया गया है. इस बाइक के ड्राइव चेन एडजस्टर रोटर और फ्रंट ब्रेक डिस्क के इंटरनल पार्ट को गोल्ड एनोडाइज किया गया है. इसके स्पेशल एडिशन पर 25 वीं एनिवर्सिरी के लोगो को भी लगाया गया है. इस बाइक के टैंक पर सुजुकी का नया 3D एमब्लम भी लगाया गया है. इस मॉडल में स्टैंडर्ड बाइक की तरह की सिंगल सीट दी गई है.
स्पेशल एडिशन का पावरट्रेन
सुजुकी हायाबुसा की 25वीं वर्षगांठ पर आए स्पेशल एडिशन के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है. इस बाइक में 1340 cc, इन-लाइन 4, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन लगा है, जिससे 190 hp की पावर मिलती है और 150 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. बाइक में बाइ-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन भी लगा है. हायाबुसा के स्पेशल एडिशन में कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है.
सुजुकी हायाबुसा के स्पेशल एडिशन की कीमत
बाइक निर्माता कंपनी सुजुकी ने हायाबुसा के स्पेशल एडिशन की कीमत में बदलाव किया है. स्पेशल एडिशन की कीमत को स्टैंडर्ड बाइक की तुलना में 80 हजार रुपये अधिक रखा गया है. हायाबुसा के स्टैंडर्ड वर्जन की एक्स-शोरूम प्राइस 16.90 लाख रुपये है. वहीं इस बाइक की सिल्वर जुबली पर इसके स्पेशल एडिशन की कीमत 17.70 लाख रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें
Mahindra Bolero Neo+: 9-सीटर ऑप्शन में आई महिंद्रा की नई बोलेरा, हैरान कर देगी इतनी कम कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI