Suzuki Hayabusa Recall: सुजुकी की तरफ से अपनी हायाबुसा बाइक के लिए (7 जुलाई, 2023 से 28 नवंबर, 2023 के बीच बनी) रिकॉल जारी किया है. फिलहाल, ये रिकॉल केवल अमेरिकी मॉडलों के लिए ही है. इस स्पोर्ट टूरर बाइक को जापान में बनाया गया है, इसलिए ये रिकॉल बाकी देशों में भी लागू किया जा सकता है. पायी गयी कमी वाले मॉडल्स में 25वीं एनिवर्सरी एडिशन भी शामिल है. 


कंपनी ने अपनी सुजुकी हायाबुसा को ABS मॉड्यूल की परेशानी के चलते, वापस बुलाया है. कंपनी का कहना है कि, रुटीन इंस्पेक्शन के दौरान, यह देखना को मिला कि बोल्ट के प्रॉपर टॉर्क ने देने के कारण एबीएस मॉड्यूल में लीक की परेशानी आ सकती है. जिसके चलते ब्रेकिंग परफॉरमेंस में दिक्कत आएगी, जोकि संभावित दुर्घटना का कारन बन सकता है. कंपनी का कहना है कि, इसे ठीक करना आसान है. साथ ही इस बाइक के मालिकों को सूचना दे दी जाएगी. 


सुजुकी ने पहले ही ग्लोबल लेवल पर, चुनिंदा क्षेत्रों के लिए 18 जनवरी को हायाबुसा की बिक्री के लिए स्टॉप-सेल नोटिस जारी कर दिया था. जबकि कंपनी ने इस परेशानी को ठीक करने के लिए जनवरी 2024 में ही सुजुकी हायाबुसा 2024 मॉडल के लिए रिकॉल जारी कर दिया था. 


कंपनी ने अपनी सुजुकी हायाबुसा को मार्च 2023 में भी एक ब्रेकिंग समस्या के चलते वापस बुलाया था. सुजुकी के मुताबिक, बाइक में आयी कुछ परेशानियों के चलते, फ्रंट ब्रेक मास्टर सिलेंडर बॉडी जो लिक्विड दबाव को कंट्रोल करता है, ब्रेक लीवर जारी होने के चलते ब्लॉक हो सकता था. अगर ऐसा होता है, तो ऐसी स्थिति में फ्रंट ब्रेक लगाने के बाद भी बाइक को रोकने के लिए सामान्य से ज्यादा दूरी तय करनी पड़ती. जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है.


यह भी पढ़ें- 


Bike Care Tips: अगर बाइक के साथ है आपकी पक्की यारी, इन टिप्स के साथ आप भी प्यार दिखाएं इस बारी!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI