BS6 इंजन के साथ सुजुकी ने पेश किया नया Access 125, जानें फीचर्स
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपना नया Access 125 स्कूटर को पेश किया है. कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया है.
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपना नया Access 125 स्कूटर पेश किया है. कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया है. लेकिन जल्द ही इसे लॉन्च करेगी और तब इसकी कीमत का खुलासा होगा. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और इंजन के बारे में.
इंजन की बात करें तो नए सुजुकी एक्सेस में 125cc का BS6 इंजन लगा है जो 8.7PSs और 10Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है, तकनीक की मदद से इंजन में उतना ही फ्यूल जाता है जितनी जरूरत होती है, जिसकी वजह से बेहतर परफॉरमेंस और माइलेज मिलती है.
BS6 सुजुकी एक्सेस के खास फीचर्स
कंपनी ने इस नए स्कूटर में BS6 कम्प्यांट इंजन लगाया है जोकि फ्यूल इंजेक्शन से लैस है. इसके अलावा इसमें ईको असिस्ट illumination, एक्सटर्नल फ्यूल री -फिलिंग लिड, सुपर ब्राइट LED हेडलाइट, USB DC सॉकेट, डिजिटल मीटर जिसमें वोल्टेज मीटर , इंडिकेटर मीटर और बैटरी कंडीशन का पता चलता है. इसके अलावा बत्रा बेकिंग के लिए इसमें कंबाइंड ब्रेक सिस्टम (CBS) की भी सुविधा मिलती है, CBS की मदद से लेफ्ट ब्रेक लीवर प्रेस करने पर दोनों ब्रेक्स लगते हैं.
कंपनी ने इस स्कूटर के बारे में अभी ज्यादा जानकारियां शेयर नहीं की है. लेकिन इसे जब जनवरी में लॉन्च किया जायेगा तब सभी जानकारियां सामने आएंगी. आपको बता दें कि यह अपने 125 cc स्कूटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. होंडा का एक्टिवा 125 भी इसे पीछे नहीं छोड़ पाया, परफॉरमेंस के मामले में यह एक्टिवा 125 से काफी बेहतर स्कूटर है.