Suzuki Upcoming Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की रेस में शामिल हुई सुजुकी, अगले साल पेश करेगी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में इस स्कूटर का मुकाबला करने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक और होंडा का अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा से होगा.
Suzuki burgman Electric Scooter: टू-व्हीलर सेगमेंट के पॉपुलर ब्रांड बजाज और और टीवीएस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में एंट्री कर चुके हैं. होंडा ने अभी घोषणा की है कि वह अगले साल भारत में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. यामाहा की भी इसी समय इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना है. ऐसा लगता है सुजुकी भी तब तक अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग के लिए तैयार हो जाएगी, क्योंकि सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की दुनिया में एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-बर्गमैन लाने की घोषणा कर दी है.
सुजुकी ई-बर्गमैन में क्या-क्या होगा खास?
कंपनी जापान में इस स्कूटर बैटरी शेयरिंग तकनीक विकल्प के साथ पेश करने के लिए टोक्यो की एक कंपनी के साथ मिलाकर काम कर रही है. इसकी टेस्टिंग कंपनी अप्रैल से जून के बीच में करेगी, जिसमें कंपनी के 8 स्कूटर शामिल होंगे. वहीं इसके फील्ड टेस्ट के लिये स्टाफ और उन ग्राहकों को शामिल किया जाएगा, जो इसके लिए अप्लाई करेंगे. कंपनी इन लोगों की प्रतिदिन की एक्टिविटी के डाटा इकट्ठा करेगी, जो इस स्कूटर के प्रोडक्शन में काम आएगा.
पावर पैक, फीचर्स और डायमेंशन
सुजुकी ई-बर्गमैन क्लास-2 कैटागरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें अच्छा स्पेस देखने को मिलेगा. ये स्कूटर पर सिंगल चार्ज और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर 44 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा. इस स्कूटर को पावर देने के लिए सिंक्रोनस एसी मोटर के साथ, लिथियम-आयन बैटरी पैक को जोड़ा गया है. वहीं इसका कर्व वेट 147 किलोग्राम है. इसके डायमेंशन की बात करें तो, इसकी लंबाई 1825mm, चौड़ाई 765mm ऊंचाई और 1140mm है.
कीमत
सुजुकी ने अभी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए भारत में रखी जाने वाली कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 1.5 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है.
इनसे होगा मुकाबला
सुजुकी भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर बर्गमैन की लॉन्चिंग 2024 में करने की तैयारी कर रही है. भारत में इस स्कूटर का मुकाबला करने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक और होंडा का अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा से होगा.