Gurgaon Police: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने गुड़गांव पुलिस को 40 एडवेंचर बाइक सौंपी हैं. इस बाइक्स को पुलिस के जवानों के लिए कस्टमाइज किया गया है. जापानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) को समझते हुए इस बाइक्स की चाबी गुड़गांप पुलिस को दी है. इस मौके पर गुड़गांव पुलिस के कमिश्नर विकास अरोरा और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर केनिचि उमेड़ा मौजूद रहे.






सुजुकी ने गुड़गांव पुलिस को सौंपी चाबी


सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने V-Strom SX 250 को पुलिस बल के मुताबिक कस्टमाइज भी किया है. सुजुकी ने ये कदम रोड और राइडर सेफ्टी को बढ़ावा देने के लिए उठाया है. गुड़गांव पुलिस को ये बाइक सौंपने के बाद पुलिस कमिश्नर विकास अरोरा और सुजुकी के एमडी केनिचि उमेड़ा ने हरी झंडी दिखाकर इस बाइक्स को रवाना किया.




सुजुकी ने किया बाइक को कस्टमाइज


सुजुकी ने V-Strom SX 250 में कुछ बदलाव किए हैं. कंपनी ने इस बाइक को कस्टम व्हाइट पेंट स्कीम के साथ उतारा है. इसके साथ ही विंडस्क्रीन को भी कस्टमाइज किया गया है. इस बाइक के फ्रंट पर और फ्यूल टैंक पर Police लिखा गया है. इस बाइक में लाल और नीले रंग की बेकोन लाइट्स भी लगाई गई हैं. पुलिस की इस बाइक में साइरन भी लगाया है.


V-Strom SX 250 का पावरट्रेन


सुजुकी मोटरसाइकिल की V-Strom SX 250 में 249 cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है. इस इंजन से 9,300 rpm पर 25 bhp की पावर मिलती है और 7,300 rpm पर 22 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस इंजन के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा हुआ है.




सुजुकी की बाइक के फीचर्स


सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और USB चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है. इस बाइक का वजन करीब 167 किलोग्राम है. अगर इसके स्टैंडर्ड मॉडल की बात की जाए, तो ये बाइक तीन कलर वेरिएंट के साथ मौजूद है- चैंपियन येलो नंबर 2, पर्ल ब्लेज ऑरेंज और ग्लास स्पार्कल ब्लैक.


V-Strom SX 250 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है, जिससे इस बाइक में मिस्ड कॉल अलर्ट, कॉलर आईडी, टर्न-बाइ-टर्न नेविगेशन, कॉल, SMS, व्हाट्सएप मैसेज एलर्ट और स्पीड के ज्यादा बढ़ने का भी अलर्ट आता है. सुजुकी V-Strom SX 250 की औसतन एक्स-शोरूम प्राइस 2,14,577 रुपये है.


ये भी पढ़ें


Mahindra Thar ROXX: महिंद्रा थार अर्माडा नहीं बल्कि ये होगा इस कार का नाम, कंपनी ने किया खुलासा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI