Suzuki Motorcycle India: सुजुकी ने करीब चार लाख वाहनों के लिए किया रिकॉल जारी, Access और V-Strom 800 DE भी शामिल
Suzuki Motorcycle India issued Recall: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में करीब चार लाख वाहनों के लिए रिकॉल जारी किया है. कंपनी ने इन वाहनों में हाई-टेंशन कॉर्ड में दिक्कत के चलते वापस बुलाया है.
![Suzuki Motorcycle India: सुजुकी ने करीब चार लाख वाहनों के लिए किया रिकॉल जारी, Access और V-Strom 800 DE भी शामिल Suzuki Motorcycle India issued recall for scooters and bikes Access V-Strom 800 DE in India due to high tension cord Suzuki Motorcycle India: सुजुकी ने करीब चार लाख वाहनों के लिए किया रिकॉल जारी, Access और V-Strom 800 DE भी शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/e3269ccfbcd5a19465480ecba9dda9b51722044328824707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suzuki Motorcycle India Recall: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने वाहनों के लिए रिकॉल जारी किया है. सुजुकी ने करीब चार लाख वाहनों को वापस बुलाया है. कंपनी की ओर से रिकॉल उन वाहनों के लिए जारी किया है, जिन्हें 30 अप्रैल 2022 से लेकर 3 दिसंबर 2022 के बीच बनाकर तैयार किया गया था. सुजुकी के इन वाहनों में एक्सेस 125, बर्गमैन स्ट्रीट 125 और एवेनिस 125 के मॉडल भी शामिल हैं.
सुजुकी ने क्यों वापस बुलाए अपने वाहन?
सुजुकी इंडिया ने इग्नीशन कॉइल में लगी हाई-टेंशन कॉर्ड में आ ही खराबी को देखते हुए ये रिकॉल जारी किया है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि हाई-टेंशन कॉर्ड, ड्रॉइंग रिक्वायरमेंट से मेल नहीं खा रहा है. बाइक या स्कूटर के चलने के दौरान इंजन ऑसिलेशन होता है, जिस वजह से इग्नीशन कॉइल में लगा तार मुड़ रहा है और वह बार-बार मुड़ने की वजह से टूट जाता है. इस वजह से वाहनों में दिक्कत हो रही है.
वहीं जब टूटी हुई हाई-टेंशन कोर्ड पानी के संपर्क में आती है, तब लीक्ड इग्नीशन आउटपुट की वजह से व्हीकल स्पीड सेंसर और थ्रोटल पोजिशन सेंसर खराब हो जाता है, जिसकी वजह से स्कूटर को चालू करने में दिक्कत आती है. कंपनी ने वाहनों के मालिक से इन स्कूटर को अपने नजदीकी सर्विस सेंटर ले जाने के लिए कहा है.
किन वाहनों के लिए रिकॉल जारी?
सुजुकी ने 30 अप्रैल से 3 दिसंबर 2022 के बीच बने स्कूटर के लिए रिकॉल जारी किया है. सुजुकी एक्सेस के 2,63,788 यूनिट्स के लिए ये रिकॉल जारी किया है. वहीं बर्गमैन स्ट्रीट 125 के 72,025 यूनिट्स और एवेनिस 125 के 52,578 यूनिट्स को वापस बुलाया गया है. सुजुकी ने V-Strom 800 DE के लिए भी असंबंधित कारणों से रिकॉल जारी किया है.
सुजुकी के स्कूटर को मिले नए रंग
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने हाल ही में अपनी स्कूटर-रेंज के लिए नए कलर ऑपशन्स भी पेश किए हैं. सुजुकी के स्कूटर एक्सेस और बर्गमैन स्ट्रीट 125 में एक और नया कलर शामिल हो गया है. वहीं एवेनिस 125 के लिए बॉडी ग्राफिक्स के साथ चार नए कलर कंपनी मार्केट में लेकर आई है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)