Suzuki Motorcycle India Sales Report: टू-व्हीलर सेगमेंट में जापानी ऑटोमेकर सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने नया मुकाम हासिल किया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी एक महीने की बिक्री में सेल्स का नया आंकड़ा छू लिया है. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की जुलाई 2024 में एक लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल हुई है. इस महीने की सेल पिछले साल जुलाई 2023 की सेल से 8 फीसदी ज्यादा है.


एक महीने में बेचीं एक लाख से ज्यादा यूनिट्स


मारुति सुजुकी इंडिया ने जुलाई 2024 में 1,16,714 यूनिट्स दो पहिया वाहनों की बिक्री की है. वहीं जुलाई 2023 में इस सेगमेंट में कंपनी ने 1,07,836 यूनिट्स की सेल की थी. एक वर्ष में कंपनी की जुलाई महीने में सेल में 8 फीसदी का इजाफा देखा जा सकता है.


हासिल किया ये मुकाम


सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की केवल घरेलू बिक्री की बात करें, तो ऑटोमेकर ने भारतीय बाजार में इस बार एक महीने में ही एक लाख यूनिट्स की सेल का आंकड़ा पार कर दिया है. वहीं पिछले साल जुलाई 2023 में सुजुकी की इंडियन मार्केट में 80,309 यूनिट्स की सेल हुई थी. कंपनी को घरेलू बिक्री में 20 फीसदी का लाभ मिला है.


वहीं टू-व्हीलर के एक्सपोर्ट के मामले में सुजुकी इंडिया को घाटा हुआ है. एक तरफ जहां जुलाई 2023 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 27,527 यूनिट्स को विदेशी बाजार में बेचा था. वहीं जुलाई में ये आंकड़ा घटकर 16,112 यूनिट्स पर आ गया है.


सुजुकी ने जारी किया रिकॉल


सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने स्कूटरों में कुछ खराबी के चलते करीब चार लाख वाहनों के लिए रिकॉल जारी किया था. कंपनी ने उन वाहनों को अपने स्टोर पर वापस बुलाया है, जिनकी मैन्युफैक्चरिंग 30 अप्रैल 2022 से लेकर 3 दिसंबर 2022 के बीच हुई है. सुजुकी के इन वाहनों की लिस्ट में एक्सेस 125, बर्गमैन स्ट्रीट 125 और एवेनिस 125 का नाम शामिल है. इसके अलावा सुजुकी ने V-Strom 800 DE के लिए भी रिकॉल जारी किया है.


ये भी पढ़ें


Tata Motors: टाटा पंच की तीन साल से भी कम समय में बिकीं चार लाख गाड़ियां, Swift को देती है टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI