नई दिल्ली: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2020 में ऑल न्यू एक्सेस 125, जिक्सर  सीरीज़, बर्गमैन स्ट्रीट और इंट्रूडर के BS6 वर्जन लॉन्च किये हैं. ऑटो एक्सपो में कंपनी ने स्कूटर और मोटरसाइकिलों की पूरी रेंज को पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी ने BS6 इंजन से लैस वी-स्ट्रॉम 650 X20 2020 को भी पेश किया है.


सुजुकी एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट भी फ्यूल इंजेक्शन को शामिल किया है, जिसकी मदद से परफॉरमेंस और माइलेज में इजाफा होता है. मौजूदा भारत उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ, कंपनी ने बाइकिंग के प्रति उत्साही लोगों के लिए Katana और टीम सुजुकी इकोस्टार मोटो जीपी मशीन, GSX-RR  को भी एक्सपो के दौरान प्रदर्शित किया.इसके अलावा, सुजुकी के रेसिंग डीएनए को सुदृढ़ करने के लिए सुजुकी जिक्सर 250 और बर्गमैन स्ट्रीट  के नए कलर कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश किये गये हैं.


इस मौके पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष हांडा ने कहा, "सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के लिए यह साल काफी खास रहा है, क्योंकि हमने अपने मार्की ब्रांड के साथ क्वार्टर-लीटर सेगमेंट में एंट्री की है. सुजुकी जिक्सर और सुजुकी एक्सेस 125 BS-6 कंप्लेंट लेकर आई है.


सुजुकी गिक्सर ने ऑल न्यू ईयर 120 बीएस 6 कंप्लेंट लॉन्च किया. ऑटो एक्सपो 2020 ने हमें अपने सभी आगामी BS6 उत्पाद बेड़े को प्रदर्शित करने के लिए सही मंच प्रदान किया है जो टू-व्हीलर वाहनों के बाजार में हमारी स्थिति को और मजबूत करता है.


अब देखना होगा नए मॉडल्स कंपनी की बिक्री में कितना इजाफा कर पाते हैं. क्योंकी ऑटो सेक्टर पर मंदी की मार अभी तक देखने को मिल रही है. लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि नए मॉडल बिक्री को बेहतर बनाने में मदद करेंगे. क्वालिटी और परफॉरमेंस के मामले में  सुजुकी के प्रोदुक्ट्ड्स काफी बेहतर और ज्यादा समय तक चलने वाले माने जाते हैं.


Auto expo 2020 में मारुति सुजुकी ने पेश की CNG S-Presso, जानें खास बातें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI