नई दिल्ली: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी मार्च महीने की बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि कंपनी ने मार्च 2020 में 40,636 वाहनों की बिक्री की है. इसमें डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट की बिक्री भी शामिल है.


सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन, जापान की दोपहिया सहायक कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 में 5.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. पिछले साल इसी अवधि में बेची गई 747,506 यूनिट्स की तुलना में, अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक, SMIPL ने 790,397 यूनिट्स बेची.


सुजुकी मोटरसाइकिल के MD कोइचिरो हीरा (Koichiro Hirao) ने कहा कि Covid-19 महामारी के मद्देनजर उठाए गए एहतियाती कदमों के बीच 5.7 फीसदी की बढ़त हांसिल की है, इसके लिए हम अपने डीलर भागीदारों को इस वृद्धि का श्रेय देते हैं. वर्तमान में, हमारी पहली और महत्वपूर्ण प्राथमिकता कर्मचारियों और सभी हितधारकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है. चूंकि उद्योग बंद को लागू करने और एहतियाती कदम उठाकर Covid-19 महामारी से लड़ता है, हमारा मानना ​​है कि उद्योग इस कठिन समय को पार करेगा और आने वाले महीनों में सकारात्मक वृद्धि के साथ वापस आएगा.


सुजुकी ने हाल ही में अपनी Gixxer 250 सीरिज को भारत में लॉन्च किया है. यह एक स्पोर्टी बाइक है जोकि कई नए फीचर्स से लैस भी है. इससे पहले कंपनी ने Access 125 BS6 स्कूटर को भी भारत में लॉन्च किया था.

सुजुकी भारत में अपने क्वालिटी वाहनों के लिए जानी जाती है, आपको बता दें कि 125 स्कूटर सेगमेंट में Access 125 बेहद सफल स्कूटर है, और लगातार यह अपने सेगमेंट में सबसे आगे है, इसका सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा 125 से है. लेकिन  ग्राहकों को Access 125 ज्यादा पसंद आता है.

यह भी पढ़ें 


Toyota की बिक्री में 59 फीसदी की, पिछले महीने बिकी सिर्फ 8022 कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI