Suzuki Fronx Launch: दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च हुई सुजुकी फ्रोंक्स, भारत में होगी निर्मित
भारत में इस कार का मुकाबला टाटा पंच और हुंडई एक्सटर से होता है. दोनों में एक 1.2L पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.
Suzuki Fronx in South Africa: जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने दक्षिण अफ्रीका में फ्रोंक्स क्रॉसओवर एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि इसका निर्माण भारत में होगा. यह क्रॉसओवर दो वेरिएंट्स - जीएल और जीएलएक्स में लॉन्च हुई है, और एक केवल एक ही पावरट्रेन विकल्प में उपलब्ध है. दक्षिण अफ्रीकी बाजार में सुजुकी फ्रोंक्स की शुरुआती कीमत R279,000 (INR 12.23 लाख) है.
पॉवरट्रेन
दक्षिण अफ्रीका-स्पेक फ्रोंक्स क्रॉसओवर में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो भारत में ब्रेज़ा, ग्रैंड विटारा, अर्टिगा और XL6 में मिलता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध है. यह इंजन 102bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. भारत-स्पेक और दक्षिण अफ्रीकी-स्पेक फ्रोंक्स क्रॉसओवर के बीच सबसे बड़ा अंतर इंजन का ही है.
फीचर्स
सुजुकी फ्रोंक्स के टॉप-एंड GLX वेरिएंट में ज्यादातर फीचर्स भारत-स्पेक मॉडल के समान हैं. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए नई सुजुकी फ्रोंक्स में छह एयरबैग, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप, हिल होल्ड कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम दिए गए हैं. हालाँकि, अफ़्रीकी-स्पेक मॉडल में अब एक नया नारंगी कलर स्कीम का विकल्प मिलता है.
भारत-स्पेक फ्रोंक्स
भारत में यह क्रॉसओवर 7.46 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. यहां इसमें दो इंजन के विकल्प मिलते हैं. जिसमें 89bhp पॉवर वाला एक 1.2-लीटर डुअल-जेट नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 99bhp पॉवर वाला एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड, बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन शामिल है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल, AMT और बूस्टरजेट के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है.
किससे होता है मुकाबला
भारत में इस कार का मुकाबला टाटा पंच और हुंडई एक्सटर से होता है. दोनों में एक 1.2L पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.