Maruti Wagon R का इलेक्ट्रिक वर्जन ला रही है कंपनी, इन कारों की बढ़ेगी मुसीबत!
eWX से पहले, मारुति सुजुकी 2025 की शुरुआत में प्रोडक्शन-रेडी eVX मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में पेश करेगी. इस मॉडल को नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जा सकता है.
Suzuki Electric Hatchback: सुजुकी ने eWX इलेक्ट्रिक हैचबैक डिजाइन को भारत में पेटेंट कराया है, जिसे पहली बार पिछले साल टोक्यो मोटर शो में एक कॉन्सेप्ट के तौर पर देखा गया था. लेकिन फिलहाल कंपनी ने इसकी डिटेल्स और देश में लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है. हालांकि इस नई मारुति इलेक्ट्रिक हैचबैक के 2026-27 में आने की संभावना है. एक लोकलाइज्ड K-EV प्लेटफॉर्म के साथ, eWX को टाटा टियागो ईवी, सिट्रोएन eC3 और एमजी कॉमेट EV को टक्कर देने के लिए बाजार में लाया जाएगा.
कैसा होगा डिजाइन
लगभग 3.4 मीटर लंबी, सुजुकी eWX में वैगनआर के समान एक लंबा और बॉक्सी स्टांस है. पेटेंट में इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को ए-पिलर से आगे तक फैली घुमावदार विंडशील्ड और पूरी तरह से ढके हुए व्हील कैप के साथ दर्शाया गया है. लेकिन इसमें हेडलैंप और बी-पिलर नहीं हैं. कॉन्सेप्ट की ही तरह, प्रोडक्शन-रेडी eWX में बंपर पर वर्टिकल एलईडी डीआरएल और फ्रंट एंड पर एलईडी स्ट्रिप मिलने की संभावना है. साथ ही बोनट पर शीट मेटल और फ्लैट डोर को कॉन्सेप्ट मॉडल के समान रखा जा सकता है.
डाइमेंशन और रेंज
सुजुकी eWX की कुल लंबाई 3,395 मिमी, चौड़ाई 1,475 मिमी और ऊंचाई 1,620 मिमी होगी. यानि यह इलेक्ट्रिक हैचबैक मारुति वैगनआर और मारुति एस-प्रेसो से भी छोटी होगी, हालांकि इसकी लंबाई एस-प्रेसो से ज्यादा होगी. अपकमिंग मारुति इलेक्ट्रिक हैचबैक के पावरट्रेन डिटेल्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन इसके सिंगल-मोटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ आने की संभावना है जिसमें लगभग 230 किमी रेंज मिलेगी.
अगले साल की शुरुआत में आएगी मारुति eVX
eWX से पहले, मारुति सुजुकी 2025 की शुरुआत में प्रोडक्शन-रेडी eVX मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में पेश करेगी. इस मॉडल को नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जा सकता है. इसे मारुति सुजुकी के गुजरात स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार किया जाएगा, साथ ही इसे भारत से अन्य देशों में भी निर्यात किया जाएगा. यानि इसके 1.5 लाख यूनिट के प्रोडक्शन का लगभग 75-80 प्रतिशत विदेशी बाजारों रिजर्व रहेगा.
यह भी पढ़ें -