250cc इंजन वाली इस बाइक पर मिल रहे हैं जबरदस्त फायदे, लेकिन मौका है आखिरी
अगर आप Suzuki Gixxer SF 250 को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस समय इस बाइक पर कई अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.
नई दिल्ली: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर साइकिल इंडिया (Suzuki Motercycle India) इस समय अपनी पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक Suzuki Gixxer SF 250 पर काफी लुभावने ऑफर्स दे रही है. ऑफर्स की जानकारी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी शेयर की है ताकि ग्राहकों को आसानी रहे. अगर आप Suzuki Gixxer SF 250 को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां हम आपको इस बाइक पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में तो जानकारी दे ही रहे हैं साथ ही इसे फीचर्स के बारे में भी बता रहे हैं.
कीमत और ऑफर्स
Suzuki की Gixxer SF 250 की एक्स शो रूम कीमत 1,70,655 रुपये है. फिलहाल इस बाइक पर कंपनी 12,000 रुपये का फ्री इंश्योरेंस ऑफर रही है. इसके अलावा 0 डाउन पेमेंट और 13,000 रुपये तक की प्रोसेसिंग फीस की छूट का भी फायदा दिया जा रहा है. इतना ही नहीं अगर आप एक्सचेंज करते हैं तो इस बाइक पर एक्सचेंज ऑफर तहत 7,000 रुपये तक की बचत का मौका भी मिल रहा है. इतना सारे ऑफर्स कंपनी की तरफ से इस बाइक पर दिए जा रहे हैं जोकि ग्राहकों को फायदे देंगे.
इंजन और पावर
Suzuki की Gixxer SF 250 में 249cc का 4-Stroke, सिंगल सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 26.13 Hp की पावर और 22.6 Nm का टॉर्क देता है. इस बाइक में स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती हैं. इस गियरबॉक्स की मदद से हाइवे पर बाइक राइड करते समय इंजन स्मूथ रहता है और राइडिंग बेहतर बनती है. जबकि सिटी राइड में भी यह मददगार साबित होता है.
Gixxer SF 250 के फीचर्स
सुजुकी Gixxer SF 250 का वजन 161 किलोग्राम है. यह एक फुल फेयर्ड डिज़ाइन में आती है, इस तरह का डिजाइन न सिर्फ बाइक को स्पोर्टी फील देता है बल्कि यह यूथ को भी लुभाती है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट औएर रियर में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है.
Bajaj Dominar 250 से होगा मुकाबला
सुजुकी Gixxer SF 250 का सीधा मुकाबला बजाज की Dominar 250 से होगा मुकाबला. नई Dominar 250 में परफॉरमेंस के BS6, लिक्विड कूल्ड 248.8 cc DOHC इंजन लगाया है. यह इंजन 27 PS की पावर और 23.5 Nm का टॉर्क देता है. नई Dominar 250 की कीमत 1.60 लाख रुपये रखी है. इस बाइक में सिर्फ एक ही वेरिएंट उतारा गया है. कंपनी ने Canyon Red और Vine Black कलर के ऑप्शन दिए हैं. बाइक के दोनों टायर्स 17 इंच के हैं और दोनों ही टायर्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा के आते हैं
यह भी पढ़ें