धांसू फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई Suzuki V-Strom 650XT BS6, इस बाइक को देगी कड़ी टक्कर
कंपनी का दावा है कि ये एडवेंचर बाइक ने हर तरह के रास्तों पर खुद को साबित किया है. ये अल्टीमेट बैलेंस और नेचुरल राइडिंग पोजिशन वाली बाइक है. इसमें कम्फर्ट सीट और फ्लेक्सिबल इंजन दिया है.
सुजुकी ने भारत में अपनी BS6 Suzuki V-Strom 650XT लॉन्च कर दी है. ये बाइक ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान पेश की गई थी. दिल्ली के एक्स शोरूम में इस बाइक की कीमत 8.84 लाख रुपये तय की गई है. इस बाइक की खासियत है कि ये समतल रास्तों के साथ-साथ उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से चलेगी. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि ये एडवेंचर बाइक ने हर तरह के रास्तों पर खुद को साबित किया है. ये अल्टीमेट बैलेंस और नेचुरल राइडिंग पोजिशन वाली बाइक है. इसमें कम्फर्ट सीट और फ्लेक्सिबल इंजन दिया है. इसका नया BS6 इंजन बाइक को ज्यादा क्लीन और ग्रीनर रखेगा.
इंजन सुजुकी की इस एडवेंचर बाइक में नया BS6 645cc, फोर-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 90 डिग्री वी-ट्विन पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये बाइक नए ईजी स्टार्ट सिस्टम से लैस है. ये बटन बाइक को पुश करने के साथ स्टार्ट कर देता है. फिलहाल इस बाइक के इंजन के पावर और टॉर्क के साथ माइलेज के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है. इस बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ थ्री-मोट ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है.
फीचर्स Suzuki V-Strom 650XT दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है, जिसमें शैंपेन यलो और पर्ल ग्लेशियर व्हाइट कलर शामिल है. बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें छोटी विंडशील्ड, सेट-अप सीट, स्पोक्स व्हील दिए गए हैं. इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जो USB चार्जर और 12-वोल्ट पावर सॉकेट के साथ आता है. सुरक्षा के लिए इसके रियर में ट्विन 320mm डिस्क और फ्रंट में 260mm सिंगल डिस्क दी गई है. बाइक का वजन 216 किलोग्राम है.
इससे होगा मुकाबला इंडियन ऑटो मार्केट में Suzuki V-Strom 650 XT BS6 का मुकाबला Kawasaki Versys 650 से होगा. कावासाकी की इस बाइक की कीमत एक्स-शोरूम में करीब 6.79 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें
भारत में लॉन्च हुई KTM 250 एडवेंचर बाइक की जानिए कीमत, इनसे है मुकाबला 110 km से ज्यादा की माइलेज देती है TVS की यह मोटरसाइकल, इन बाइक्स को देगी चुनौती