गोगोरो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से डिलीवरी करेगी Swiggy, बैटरी स्वैपिंग का मिलेगा फायदा
गोगोरो अपने गोस्टेशन के जरिये स्कूटर्स में बैटरी स्वैपिंग फैसिलिटी की सुविधा देता है. जिसकी वजह से डिस्चार्ज बैटरी को फुल चार्ज बैटरी से बदला जा सकता है.
Food Delivery by Gogoro Electric Scooter: गोगोरो ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म स्विगी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा कर दी है. जिसके चलते गोगोरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर अब स्विगी की डिलीवरी फ्लीट में शामिल होंगा, साथ डिलीवरी के दौरान डिलीवरी करने वाले गोगोरो के बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क का भी लाभ उठा सकेंगे.
डेली 8 लाख किलोमीटर का एरिया कवर करती है कंपनी
2021 में स्विगी ने ने जानकारी देते हुए बताया था कि, कंपनी डिलीवरी सर्विस के चलते प्रतिदिन इलेक्ट्रिक व्हीकल से 8 लाख किलोमीटर एरिया को कवर करती है. इसके अलावा कंपनी की अन्य कई इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों के साथ भी साझेदारी है, जिसमें रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड और हीरो लेक्ट्रो जैसी कंपनियों के साथ भी साझेदारी है. जिसके चलते कंपनी का दावा है, कि रनिंग कॉस्ट कम होने के चलते, इसके पार्टनर्स को 40 प्रतिशत तक की ज्यादा बचत होती है.
2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री करती है कंपनी
गोगोरो के पोर्टफोलियो में इस समय दो इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं, जिसमें गोगोरो 2 सीरीज और दूसरा गोगोरो सुपर स्पोर्ट है. रेगुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर में फिक्स बैटरी के चलते उन्हें प्लग इन के जरिये चार्जिंग की जरुरत पड़ता है, लेकिन गोगोरो अपने गोस्टेशन के जरिये स्कूटर्स में बैटरी स्वैपिंग फैसिलिटी की सुविधा देता है. जिसकी वजह से डिस्चार्ज बैटरी को फुल चार्ज बैटरी से बदला जा सकता है, जिससे डिलीवरी करने वालों को चार्जिंग में लगने वाले समय की बचत का फायदा मिल सकेगा.
बैटरी स्वैपिंग से मिलेगा फायदा
कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपने डिलीवरी पार्टनर्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन मुहैया कराती है जिसके चलते डिलीवरी आरामदायक होने के साथ-साथ पैसे की बचत भी की जा सकती है, साथ ही इससे प्रदूषण को भी नुकसान नहीं पहुंचता. वहीं डिलीवरी जैसे काम के लिए गोगोरो की बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी एक महत्वपूर्ण रोल अदा करने का काम करती है.
यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुआ Justin Bieber X Vespa special edition scooter, इतनी कीमत में आ जाएगी एसयूवी