Tata Motors Sanand Plant: जानिए कैसा है टाटा मोटर्स का नया साणंद प्लांट, पिछले साल फोर्ड से हुआ था अधिग्रहण
इसी प्लांट में आने वाले मॉडल कर्व और कई आगामी मॉडल भी बनाए जाएंगे, जिसमें अविन्या शामिल हो सकता है. इस नए प्लांट में नेक्सन को बनाया जाता है, जो फिलहाल कंपनी के सबसे पॉपुलर मॉडलों में से एक है.
Tata Motors: टाटा मोटर्स ने 10 जनवरी, 2023 को फोर्ड से साणंद प्लांट का अधिग्रहण किया और यह नया प्लांट टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एक्सटेंड प्रोजेक्ट का हिस्सा है. यह दूसरा प्लांट गुजरात में 460 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें ICE और EV दोनों मॉडल बनाए जाते हैं. अधिग्रहण और अन्य निवेशों की कुल राशि 725.7 करोड़ थी, जबकि रीटूलिंग लागत अतिरिक्त 1300 करोड़ थी. टाटा मोटर्स के लिए, इस फैसिलिटी को रीटूल करने में एक साल का समय लगा, और इससे कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग पॉवर में और विस्तार होगा.
कैसा है टाटा का नया साणंद प्लांट?
हमने प्लांट पर डिटेल्ड विजिट किया और स्टैम्पिंग, बॉडी कंस्ट्रक्शन, पेंट आदि के साथ यहां चार मुख्य मुख्य वर्कशॉप्स हैं. यह 100 प्रतिशत फुली ऑटोमेटिक है और प्रमुख रीटूलिंग में प्रेस शॉप, वेल्ड शॉप, पेंट शॉप और असेंबली शॉप शामिल हैं. कुल मिलाकर, नए प्लांट की क्षमता 300,000 यूनिट है जिसे 420,000 यूनिट तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं EV और ICE दोनों कारें एक ही लाइन पर बनाई जाती हैं. प्लांट में 1000 से ज्यादा कर्मचारी हैं और यहां एक इन-हाउस ट्रेनिंग सेंटर भी है.
साणंद प्लांट में होगा कई नए मॉडल्स का निर्माण
इसी प्लांट में आने वाले मॉडल कर्व और कई आगामी मॉडल भी बनाए जाएंगे, जिसमें अविन्या शामिल हो सकता है. इस नए प्लांट में नेक्सन को बनाया जाता है, जो फिलहाल कंपनी के सबसे पॉपुलर मॉडलों में से एक है. टाटा मोटर्स का यह भी कहना है कि 2026 तक, साणंद प्लांट 100 प्रतिशत रिन्यूएबल एनर्जी से चलने लगेगा. टाटा मोटर्स के पास फिलहाल में खास तौर से ईवी के साथ एक आक्रामक प्रोडक्ट लॉन्च स्ट्रेटजी है. क्योंकि यह हाल ही में पंच EV के लॉन्च के बाद अब कंपनी कर्व ईवी और हैरियर ईवी जैसे अन्य प्रोडक्ट्स की लॉन्च की तैयारी कर रही है. इनके अलावा भी कंपनी अन्य मॉडल्स पर काम कर रही है.
कंपनी के लिए अगला लॉन्च कर्व होगा जो पहले EV फॉर्म में आएगा, उसके बाद इसे डीजल वर्जन और बाद में पेट्रोल वर्जन में पेश किया जाएगा. मौजूदा टाटा मोटर्स प्लांट के पूरी क्षमता से काम करना शुरू होने के बाद इस नई फैसिलिटी में कई नए मॉडल्स का निर्माण होगा, और ग्राहकों के लिए वेटिंग पीरियड को भी कम करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें -