(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गर्मियों में कार के AC की पड़ती है ज्यादा जरूरत, इन टिप्स के जरिए करें केयर
कार के AC को ठीक रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि गर्मियों में इसके बिना सफर बहुत मुश्किल होता है. आप कुछ टिप्स अपनाकर कार के एसी की अच्छी केयर कर सकते हैं.
नई दिल्ली: गर्मियों के सीजन में कार में एसी की बहुत जरूरत होती है. ऐसे में कार की केयर के साथ-साथ उसके एसी की केयर भी जरूरी होती है. आजकल कंपनियां कार में ऑटोमैटिक एसी और क्लाइमेट कंट्रोल फैसिलिटी दे रही हैं. हम आपको ऐसे जरूरी टिप्स बताएंगे जिसके जरिए आप कार के एसी की अच्छे तरीके से चला सकते हैं.
शुरुआत में स्लो रखें एसी
अगर आपके पास ऑटोमैटिक एसी या क्लाइमेट कंट्रोल वाली तो कार है तो इसे स्टार्ट करने के साथ ही एसी की स्लो कर दें और जब आपकी कार थोड़ी स्पीड पकड़ ले तो इसकी स्पीड बढ़ा दें. ऐसा करने से कार बिल्कुल ठंडी हो जाएगी और एसी पर ज्यादा असर भी नहीं पड़ेगा.
विंडो को रखें ओपन
अगर आप धूप में कार से सफर कर रहे हैं तो कार के एसी को हाई स्पीड पर चला दें. इसके साथ ही कुछ समय के लिए खिड़कियों को खुला ही रहने दें.
गर्म हवा को बाहर करेगा एसी
कार में हवा ना होने से कार का कैबिन गर्म होने लगता है. गर्म हवा को कम करने लिए कार कि विंडो को थोड़ा से खोल दें. गाड़ी में मौजूद गर्म हवा को एसी बाहर कर देगा और कार अच्छी तरह ठंडी हो जाएगी.
रिसर्कुलेशन मोड कर दें बंद
कार स्टार्ट करते ही रिसर्कुलेशन मोड बंद कर दें, जिससे गर्म वहा वेंटिलेशन से निकल जाएगी. बाद में हवा ठंडी हो जाने पर रिसर्कुलेशन मोड ऑन कर दें, इससे कैबिन की ठंडी हवा ही सर्कुलेट होती रहेगी.
करें रेग्यूलर मेंटेनेंस
कार और एसी का नियमित रूप से मेंटेनेंस करवाते रहें. एसी में अगर दिक्कत लगे तो इसके कम्प्रेशर की तुरंत जांच करवाएं.
ये भी पढ़ें
अगर गर्मी में कार को रखना है कूल, तो इन 5 बातों का हमेशा रखें ध्यान फोर्स गुरखा और महिंद्रा थार से होगा मारुति की नई SUV का मुकाबला, जल्द होगी लॉन्च