Bike Tips: एयर फिल्टर से लेकर स्पार्क प्लग की ऐसे करें देखभाल, वर्ना उठाना पड़ सकता है ये नुकसान
बाइक में लगे एयर फिल्टर की सफाई बेहद जरूरी होती है, अकसर लोग इसे नजर अंदाज कर जाते हैं जिसकी वजह से इसका असर इंजन की परफॉर्मेंस पर पड़ता है. इसलिए समय-समय पर एयर फिल्टर की सफाई जरूरी है.
हर कोई अपनी बाइक से बेहतर परफॉरमेंस की उम्मीद तो करता है लेकिन जब बात सर्विस की आती है तो लोग इस पर ध्यान नहीं देते, नतीजा खराब परफॉरमेंस और फ्यूल की खपत. इतना ही नहीं बाद काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है. लेकिन यहां हम आपको कुछ बातों की जानकारी दे रहे हैं जो आपकी बाइक की उम्र को बढ़ा सकते हैं.
रेगुलर सर्विस बेहद जरूरी अपनी बाइक की सर्विस रेगुलर कराएं, ताकि अगर कोई छोटी-मोटी समस्या हो तो आपको पहले ही पता चल जाए. याद रखें सर्विस हमेशा Authorized सर्विस सेंटर पर ही करानी चाहिए. लोकल जगह से सर्विस कराने बचना चाहिए.
इंजन ऑयल समय पर बदलें सर्विस के दौरान इंजन ऑयल बदलना सबसे जरूरी होता है, ताकि इंजन स्मूथ चले. कोशिश कीजिये की हर 1500-2000 किलोमीटर पर बाइक का इंजन ऑयल चैक करा लें या जब तक इंजन ऑयल कम या काला न पड़ जाए. इसके अलावा बाइक की चेन सेट को चेक करा लें.
एयर फिल्टर बाइक में लगे एयर फिल्टर की सफाई बेहद जरूरी होती है, अक्सर लोग इसे नजर अंदाज कर जाते हैं जिसकी वजह से इसका असर इंजन की परफॉर्मेंस पर पड़ता है. इसलिए समय-समय पर एयर फिल्टर की सफाई जरूरी है.
स्पार्क प्लग अक्सर लोग इंजन में लगे स्पार्क प्लग पर ध्यान नहीं देते, जिसकी वजह से कई बार इंजन के स्टार्ट होने में दिक्कतें आने लगती हैं. इसलिए 1500-2000 किलोमीटर पर स्पार्क प्लग को बदल देना चाहिए.
बैटरी समय-समय पर बाइक की बैटरी को भी चैक करें. इस बात पर भी ध्यान दीजिये कि कहीं बैटरी में कहीं कोई लीकेज तो नहीं है अगर ऐसा है तो तुरन्त ठीक करा लेना ही बेहतर होता है.
टायर्स हफ्ते में एक बार अपनी बाइक के दोनों टायर्स में एयर प्रेशर जरूर चेक करें, हवा कम या ज्यादा होने से वाहन की परफॉरमेंस पर बुरा असर पड़ता है. इतना ही नहीं समय-समय पर व्हील बैलेंसिंग कराना भी फायदेमंद रहता है. अगर टायर्स घिस गये हैं या फटने लगे हैं तो तुरंत उन्हें बदलवा लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें
कार को फिट रखने के 5 तरीके, नहीं बढ़ेगा मेंटनेंस का खर्चा ऐसे बढ़ती है कार में फ्यूल की खपत, माइलेज बढ़ाने के ये हैं खास टिप्स