Car Tyre Maintenance: कार के टायर्स की देखभाल बहुत जरूरी है. इनके साथ अगर लापरवाही बरती जाए तो ये बार-बार पंचर हो सकते हैं. ये फट भी सकते हैं. आज हम आपको कार के टायर्स को फिट रखने के वो कारगर तरीके बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप सालों तक बिना किसी दिक्कत के इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.


नाइट्रोजन फिलिंग



  • लंबे सफर पर जा रहे हैं तो कार में नॉर्मल कंप्रेस्ड एयर भरवाने से बचें. इसकी वजह से कार का टायर फटने का खतरा होता है.

  • आपको नाइट्रोजन गैस फिलिंग करवानी चाहिए. इससे टायर की लाइफ बढ़ती है. साथ ही साथ कार अच्छा माइलेज भी देती है.


दरारें



  • कार के पुराने टायर्स पर कई बार दरारें बन जाती हैं जब अप कार चलाते हैं तो ये दरारें और बड़ी हो जाती हैं.

  • इन दरारों की वजह से टायर्स फटने का खतरा बना रहता है.

  • इसलिए जब भी टायर में दरारें दिखें तो इन्हें तुरंत रिपेयर करवा दें.


ओवर फिलिंग



  • टायर में जरूरत से ज्यादा एयर फिलिंग होने से टायर की ग्रिप खराब होती है.

  • ऐसा अगर लंबे समय तक किया जाए तो टायर्स बीच रास्ते में ही फट जाते हैं.

  • टायर्स में हमेशा जरूरत के हिसाब से ही एयर फिलिंग करवानी चाहिए.


बबल्स



  • कार के टायर के सरफेस पर कई बार बबल्स निकल आते हैं. इससे टायर फटने का खतरा बना रहता है.

  • बीच रास्ते में अगर टायर फट जाए तो कार का संतुलन बिगड़ सकता है. अगर यह समस्या दिखे तो टायर्स बदलवा लेने चाहिए.


ग्रिप



  • पुराने टायर्स की ग्रिप घिस जाती है. ग्रिप घिसने की वजह से टायर्स काफी फिसलने लगते हैं और ब्रेक लगाने के बाद भी कार को रोकने में परेशानी आती है.

  • कई बार सड़कों पर गाड़ियों से निकला हुआ ऑयल गिरा होता है ऐसे में इनसे आपकी कार फिसल सकती है.


यह भी पढ़ें:


Car Maintenance: इन 3 बातों का रखें ध्यान, बेहतर बनी रहेगी आपके कार की माइलेज और परफॉर्मेंस


अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर, NGO और ऑटो कंपनी भी जारी कर सकेंगी DL


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI