अगर आप भी कार खरीदने जा रहे हैं तो आपको इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में जानकारी जरूर लेनी चाहिए. हालांकि नई कारों में ये सभी फीचर्स दिए जा रहे हैं, लेकिन अगर आप एक पुरानी कार खरीदने जा रहे हैं तो इन खास फीचर्स के बारे में कार मालिक से जरूर पूछें. कार में ये सभी फीचर्स हों तब ही कार खरीदें. ये फीचर्स कौनसे हैं और कितने जरूरी आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं इनके बारे में.


डे/नाइट मिरर
गाड़ी में लगा इंटरनल रियर व्यू मिरर यानी IRVM बेहद काम आता है. ये गाड़ी को बैक लेते समय पीछे से आ रही गाड़ी या दूसरी चीजों के बारे में बताता है. हालांकि कई ड्राइवर्स हाई बीम का यूज ज्यादा करते हैं इससे IRVM में चमक पैदा होती है. अगर IRVM में डे-नाइट मिरर है तो आप इसे एडजस्ट कर सकते हैं. ये फीचर सेफ्टी के लिए काफी यूजफुल है.  


रिवर्स पार्किंग सेंसर्स भी है जरूरी
आजकल जो कारें आ रही हैं उनमें रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया जा रहा है, लेकिन कई बार ये गाड़ियों में मिसिंग होता है ऐसे में वही कार खरीदें जिसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया जा रहा हो. इस सेंसर की मदद से जब कार को रिवर्स करते समय जब कार किसी चीज के बहुत करीब आ जाती है तो कार के बैक में लगे सेंसेर्स एक साउंड के जरिए ड्राइवर को अलर्ट कर देते हैं और गाड़ी का नुकसान होने से बच जाता है.


ड्राइवर साइड पर हो वन टच स्लाइड विंडो
अब जो कारें लॉन्च हो रही हैं उनमें इलेक्ट्रिक विंडो दी जाती है. ड्राइवर साइड विंडो में एक ऑटो अप-डाउन फीचर मिलता है जो कि बहुत काम आता है. कार खरीदने से पहले इस फीचर पर ध्यान देना बहुत जरूरी है.


सेफ्टी के लिए एयरबैग्स हैं जरूरी
कार में सबसे जरूरी आजकल जो फीचर है वह है एयरबैग्स. अब लगभग हर कार में एयरबैग दिए जा रहे हैं. एक्सीडेंट से पहले ही कार में लगे एयरबैग्स खुल जाते हैं और दुर्घटना से ड्राइवर बच जाते हैं. इससे खतरा कम हो जाता है. कार खरीदते समय इस पर भी ध्यान देना चाहिए.


एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी ABS फीचर कार में जरूर होना चाहिए. एबीएस कार में तेजी से ब्रेक लगने पर कार के वील्स लॉक नहीं होने देता है. इससे गाड़ी का बैलेंस नहीं बिगड़ता है. अगर आप कार खरीदने जा रहे हैं तो इस फीचर के बारे में जरूर पूछें. 


ये भी पढ़ें


Car Tips: बढ़ाना चाहते हैं कार की उम्र तो इन बातों का रखें खास ध्यान, बेहद काम के हैं ये टिप्स


Cars Under 5 Lakhs: नई कार के लिए नहीं है ज्यादा बजट तो इन सस्ती कारों पर डालें एक नजर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI