पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से आज हर कोई परेशान है. ऐसे में लोग अब दूसरे विकल्प तलाशने को मजबूर हैं. ऐसा ही तमिलनाडु के मदुरै में भी देखने को मिला. दरअसल यहां रहने वाले एक कॉलेज स्टूडेंट धनुष कुमार ने सौर उर्जा से चलने वाले इलेक्ट्रिक साइकिल को इजाद किया है, जिससे बहुत ही कम खर्चे पर दूर तक का सफर तय किया जा सकता है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
ऐसे किया गया है डिजाइन
धनुष कुमार ने इस सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक साइकिल को बनाने के लिए साइकिल के कैरियर पर बैटरी लगाई है और इसके फ्रंट में सोलर पैनल लगाया है. इस सोलर पैनल के जरिए इस साइकिल से बिना रुके 50 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है. खास बात ये है कि चार्जिंग डाउन होने पर भी इसे 20 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
1.50 रुपये के खर्च में चलेगी इतने किलोमीटर
ये खास कारनामा अंजाम देने वाले धनुष कुमार ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 24 वोल्ट और 26 एम्पीयर की क्षमता की बैटरी का यूज किया है. साथ ही इसमें 350W का ब्रुश मोटर और स्पीड को कम ज्यादा करने के लिए हैंडलबार में एक्सलेटर भी दिया है. उनका कहना है कि इस बैटरी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बिजली की कीमत पेट्रोल की तुलना में बेहद कम है. इससे महज 1.50 रुपये के खर्चे पर 50 किलोमीटर का सफर किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल की मैक्सिमम स्पीड 30 से 40 किलोमीटर की है.
ये भी पढ़ें
Bike Riding Tips: छोड़ दें बिना क्लच दबाए ब्रेक लगाने की आदत, बाइक में आ सकती हैं ये दिक्कतें
सड़क दुर्घटना से बचे रहना चाहते हैं तो ड्राइविंग करते वक्त ये 5 बातें हमेशा रखें ध्यान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI