Tata Alroz iTurbo आज होगी लॉन्च, Hundai i20 से होगा मुकाबला
आज लॉन्च होने वाली Tata Altroz iTurbo एक कनेक्टेड हैचबैक कार है. इस कार को साल 2020 में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया था. अब नई Tata Altroz iTurbo का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद Hyundai i20 से होगा.
टाटा मोटर्स की मचअवेटेड कार Tata Altroz iTurbo को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. हाल ही में कंपनी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz iTurbo से पर्दा उठाया था. कंपनी ने इस कार की इंटीरियर और एक्सटीरियर से जुड़ी जानकारियां साझा की थी. आपको बता दें इस कार में सेगमेंट बेस्ट फीचर्स ऑफर किए जाएंगे, इसी वजह से इस कार का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद Hyundai i20 से होगा. ऐसे में अगर आप एक शानदार हैचबैक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि आपके लिए हुंडई आई20 और टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो में से कौन सी कार बेस्ट रहेगी, तो हम आपका कंफ्यूजन दूर कर रहे हैं. आइये जानते हैं दोनों कार की क्या खासियत हैं.
Tata Altroz iTurbo का इंजन और पावर
अगर बात करें Tata Altroz iTurbo के इंजन और पावर की तो इस कार में 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 110bhp की मैक्सिमम पावर और 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.
Tata Altroz iTurbo के फीचर्स
अहम फीचर्स की बात करें तो Tata Altroz iTurbo में ग्राहकों को हिंदी, इंग्लिश और हिंग्लिश में वॉइस कमांड का फीचर मिलता है. अभी तक सिर्फ इंग्लिश वॉइस कमांड का फीचर्स मिलता था. इसके अलावा हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मल्टी ड्राइव मोड, रियर आर्मरेस्ट, वन शॉट अप पर विंडो फीचर, एक्सप्रेस कूल, रियर पावर आउटलेट, 2 एडीशनल ट्विटर्स, क्रूज कंट्रोल, पुश स्टार्ट स्टॉप बटन समेत कई दूसरे बेहतरीन फीचर्स इस कार को खास बनाते हैं. सबसे खास बात ये है कि नई Altroz में टाटा की कनेक्टेड कार तकनीक iRA को शामिल किया गया है. नई टाटा अल्ट्रोज का मुकबला मार्केट में मौजूद हुंडई आई20 से होगा.
Hyundai i20 का इंजन और पावर
Hyundai i20 के इंजन की बात करें तो इस कार में 1.0-लीटर का टर्बो GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6,000 rpm पर 120 bhp की मैक्सिमम पावर और 1,500 ~ 4,000 rpm पर 171 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. हुंडई आई20 में दो ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलेगें. जिनमें इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन और डुअल क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन है.
Hyundai i20 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Hyundai i20 में ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, रियर पार्किंग कैमरा मिलेगा. साथ ही हुंडई आई20 में एयर प्यूरीफायर और ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी गई है. 2020 में लॉन्च हुई इस कार को मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.