Tata Altroz: टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित अल्ट्रोज आई सीएनजी को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये रखी गई है, जो कि इसके टॉप मॉडल के लिए 10.55 लाख रुपये तक जाती है. सीएनजी वेरिएंट, पेट्रोल ट्रिम स्तरों की तुलना में लगभग 95,000 रुपये अधिक महंगा है. इस सीएनजी कार को कुल छह वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.  


कितनी है कीमत?


यहां हम आपको नई Tata Altroz iCNG के कीमतों को वेरिएंट के अनुसार बताने जा रहे हैं  हालांकि ये कीमतें इंट्रोडक्टरी ऑफर का हिस्सा हैं.


वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत


टाटा अल्ट्रोज एक्सई सीएनजी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये, अल्ट्रोज एक्सए सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.40 लाख रुपये, टाटा अल्ट्रोज एक्सएम+ (एस) सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.85 लाख रुपये, अल्ट्रोज एक्सजेड सीएनजी की कीमत 9.53 लाख रुपये, अल्ट्रोज एक्सजेड+ (एस) सीएनजी की कीमत 10.03 लाख रुपये और अल्ट्रोज एक्सजेड+ ओ (एस) सीएनजी की कीमत 10.55 लाख रुपये रखी गई है. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम, दिल्ली के अनुसार हैं.


ड्यूल सिलेंडर तकनीक से है लैस


कंपनी ने अल्ट्रोज सीएनजी को एक यूनिक डुअल-सिलेंडर तकनीक के साथ तैयार किया है. यानि इसमें अन्य कारों में मिलने वाले एक बड़े CNG सिलेंडर के स्थान पर दो छोटे सिलेंडर दिए गए हैं, जिन्हें बूट के नीचे रखा गया है. इससे बूट स्पेस की उपयोगिता बनी रहती है और इसमें पर्याप्त जगह मिलती है. 


फीचर्स


टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में फीचर्स के तौर पर एक वॉइस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ, इनबिल्ट एयर-प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर और लेदरेट सीटें शामिल हैं. ये सभी फीचर्स इस महीने की शुरुआत में पेट्रोल/डीजल वाले अल्ट्रोज़ में भी  जोड़ा गया था, लेकिन अभी अपडेटेड मॉडल की कीमतों की घोषणा नहीं हुई है.  


पावरट्रेन


Altroz iCNG में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन तीन-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो सीएनजी मोड में 73.5 पीएस पावर और 103 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इस 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. 


मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी से होता है मुकाबला


इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की बलेनो सीएनजी से होगा, जिसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन को सीएनजी किट से जोड़ा गया है.


यह भी पढ़ें :- टाटा नेक्सन या मारुति फ्रोंक्स, जानिए कीमत की लिहाज से किसे खरीदना होगा सही


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI