Tata Altroz CNG: टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की फ्यूल एफिशिएंसी की डिटेल्स आई सामने, जानिए कितना मिलता है माइलेज
अल्ट्रोज़ सीएनजी में सनरूफ भी मिलता है, और यह पहली सीएनजी और सनरूफ के कॉम्बिनेशन वाली हैचबैक कार है. इसमें टाटा मोटर्स का पेटेंटेड ड्यूल सिलेंडर सेट-अप मिलता है.
Tata Altroz Mileage: टाटा मोटर्स ने इस साल मई में अपनी अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक को सीएनजी वर्जन में लॉन्च किया था, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये से 10.55 लाख रुपये के बीच है. अब इसकी माइलेज की डिटेल्स सामने आ गई हैं. तो चलिए जानते हैं नई अल्ट्रोज सीएनजी में कितना माइलेज मिलता है.
टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी पावरट्रेन
अल्ट्रोज़ सीएनजी में एक 1.2-लीटर इंजन का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है. पेट्रोल मोड में यह 88 hp की पॉवर और 115 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. जबकि सीएनजी मोड में, यह 77hp की पॉवर और 103Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी और टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी से होता है, दोनों सीएनजी पर समान रूप से 77hp की पॉवर जेनरेट करते हैं, और इनमें 98.5Nm का टॉर्क मिलता है.
कितना मिलता है माइलेज?
अगर इसके फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी से 26.2 किमी/किग्रा का एआरएआई प्रमाणित माइलेज मिलने का दावा किया गया है. हालांकि, इसकी तुलना में, इसके मुख्य प्रतिद्वंद्वियों - बलेनो सीएनजी और ग्लैंज़ा सीएनजी में 30.61 किमी/किलोग्राम का अधिक एआरएआई प्रमाणित माइलेज मिलता है. हालांकि ये आंकड़े वास्तविक दुनिया के आंकड़ों से अलग होते हैं.
टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी: अधिक जानकारी
अल्ट्रोज़ सीएनजी में सनरूफ भी मिलता है, और यह पहली सीएनजी और सनरूफ के कॉम्बिनेशन वाली हैचबैक कार है. इसमें टाटा मोटर्स का पेटेंटेड ड्यूल सिलेंडर सेट-अप मिलता है. जिसके कारण अल्ट्रोज़ में 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, हालांकि यह स्टैंडर्ड अल्ट्रोज़ के 345-लीटर बूट से 135 लीटर कम है. यह कार सीधे सीएनजी मोड पर स्टार्ट होती है. इसमें XE, XM+, XM+ (S), XZ, XZ+ (S) और XZ+ O (S) जैसे 6 वेरिएंट्स मिलते हैं.