Upcoming Tata Altroz: टाटा अपनी सबसे सुरक्षित हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज को अगले महीने लॉन्च करने जा रही है. हालांकि इस कार को जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया जा चुका है. ये कार अपने खास फीचर्स के चलते नयी कार खरीदने वालों की पसंद बनी हुई है और ग्राहक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


एक लाख रुपये तक महंगी होगी


टाटा अपनी अल्ट्रोज को सीएनजी में एक से ज्यादा वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है. जिसमें इस कार के बेस और टॉप मॉडल को शामिल किया जा सकता है. साथ ही ये कार अपने मौजूदा मॉडल से लगभग एक लाख रुपये तक महंगी हो सकती है.


टाटा अल्ट्रोज सीएनजी इंजन


कंपनी इस कार के सीएनजी वेरिएंट को मौजूदा इंजन 1.2l पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश करेगी, जो 85 hp की अधिकतम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क देता है. जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जायेगा. लेकिन बाकी सीएनजी फिटेड गाड़ियों की तरह ही इसके पावर और टॉर्क में कुछ कमी देखने को मिलेगी. यानि सीएनजी पर इंजन 76 hp की अधिकतम पावर और 97 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.


डबल सिलिंडर है इस कार की खासियत


इस कार की वो खास बात जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, वो है इसमें मिलने वाला डबल सीएनजी सिलिंडर सेटअप जिसमें एक सिलिंडर की क्षमता 30 लीटर तक की होगी. जिससे एक बार फुल होने पर इस कार को लंबी दूरी तय करने में आसानी होगी. इसके अलावा इस कार में मॉड्यूलर फ़िल्टर, माइक्रो स्विच, फायर प्रोटेक्शन डिवाइस, सिंगल ईसीयू के अलावा, ये कार डायरेक्ट सीएनजी मोड़ पर भी स्टार्ट की जा सकेगी.


इनसे होगा मुकाबला


टाटा की इस कार से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में टोयोटा ग्लैजा, मारुति सुजुकी बलेनो, मारुति सुजुकी स्विफ्ट, हुंडई आई20, मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज जैसी गाड़ियों से होगा. 


यह भी पढ़ें- Hybrid Cars: कुछ कारों को हाइब्रिड क्यों कहा जाता है, ऐसी गाड़ी खरीदने में नुकसान है या फायदा? 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI