Tata Altoz CNG vs Petrol: टाटा अल्ट्रोज सीएनजी या पेट्रोल, कौन सा वेरिएंट खरीदने में है भलाई? समझ लो मेरे भाई
Tata Altroz Rivals: घरेलू बाजार में टाटा अल्ट्रोज से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
Tata Altroz Car: टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में टाटा अल्ट्रोज को को नए फीचर्स के साथ पेश किया है. इस नई टाटा अल्ट्रोज आई-सीएनजी 7.55 लाख रूपए एक्स-शोरूम की कीमत पर पेश किया गया है. हालांकि कंपनी इसकी बिक्री पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स में भी करती है. इस लिए आगे हम इस कार के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट की तुलना करने जा रहे हैं, ताकि आप अपने लिए दोनों में से एक बेहतर विकल्प चुन सकें.
टाटा अल्ट्रोज सीएनजी vs पेट्रोल इंजन: ऑप्शन
टाटा अल्ट्रोज दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है. जिसमें एक नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट और दूसरी टर्बो पेट्रोल यूनिट है. जोकि अलग-अलग पावर और टॉर्क देने का काम करते हैं. टाटा अल्ट्रोज आई-सीएनजी में 1.2l पेट्रोल इंजन मिलता है, जो सीएनजी मोड पर 72.4 bhp की अधिकतम पावर और 103 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है.
टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल vs सीएनजी: माइलेज और बूट स्पेस
ये कार अपने अलग-अलग पेट्रोल इंजन के साथ 19.3 किलोमीटर/लीटर और 18.5 किलोमीटर/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. हालांकि इसके सीएनजी वेरिएंट के माइलेज की अभी जानकारी नहीं है. वहीं इसके बूट स्पेस की बात करें तो, पेट्रोल वेरिएंट में 345 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जबकि सीएनजी वेरिएंट में 210 लीटर के साथ कमी देखने को मिलती है.
टाटा अल्ट्रोज सीएनजी vs पेट्रोल: कीमत
टाटा की इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की बिक्री 6.60 लाख रुपये से लेकर 10.00 लाख रुपये तक की कीमत में की जाती है. वहीं इस कार के सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो, इसे 7.55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 10.55 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
इनसे होता है मुकाबला
घरेलू बाजार में टाटा अल्ट्रोज से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Tesla Model Y: दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार का खिताब, टेस्ला की इस गाड़ी के नाम!