टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार 'Altroz' का इंतजार हुआ खत्म, दिखी पहली झलक
टाटा की नई प्रीमियम हैचबैक कार 'Altroz' को भारत में 2020 में लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी टेस्ट ड्राइव के जरिए इसकी पूरी तरह से टेस्टिंग कर रही है.
नई दिल्लीः लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टाटा की नई प्रीमियम हैचबैक कार 'Altroz' को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया. टाटा मोटर्स की ये इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह से कवर्ड है. हालांकि फोटो में साफ देखा जा रहा है कि 'Altroz' के लुक और डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया
ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इलेक्ट्रिक 'Altroz' को 22 जनवरी 2020 में लॉन्च कर सकती है. कंपनी टेस्ट ड्राइव के जरिए इसकी पूरी तरह से टेस्टिंग कर रही है. इस कार को 2020 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा. टाटा Altroz की एक्स शोरूम कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
इस छोटी कार को कंपनी ने अपने 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया है. यह कार कंपनी के कॉन्सेप्ट वर्जन (45X) से काफी अलग है. इसकी डिजाइन की बात की जाए तो इस कार में स्लीक और स्वेटपैक हेडलैंप के साथ ही फ्रंट में आकर्षक ग्रिल का प्रयोग किया गया है. इसकी वजह से कार का फ्रंट लुक शानदार लग रहा है.
कार की लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1755mm, उंचाई 1523mm और इसमें 2501mm का व्हीलबेस दिया गया है. 37 लीटर का फ्यूलटैंक है जबकि इसके डीजल वर्जन का वजन 1150 किलोग्राम है. कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया है. खास बात यह है कि दोनों ही इंजन BS6 मानक के अनुसार तैयार किए गए हैं. फिलहाल ये कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी.
बाहर की तरह कार के इंटीरियर डिजाइन पर भी खास मेहनत की गई है. कार में 7.0 इंच का इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके साथ सेफ्टी फीचर्स का भी खास ध्यान रखा गया है. कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट, कॉर्नरिंग सिस्टम के साथ फ्रंट फॉग लैंप, स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.