Tata Altroz iCNG: टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक सीएनजी कार टाटा अलट्रोज के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. कंपनी ने अपनी इस कार को जनवरी 2023 में देश में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था. कंपनी ने डबल सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली देश की पहली कार होने का दावा किया है.


टाटा आईसीएनजी को ऐसे करें बुक


जो ग्राहक टाटा की इस कार को खरीदना चाहते हैं, वे टाटा के ऑथराइज्ड डीलरशिप पर जाकर 21,000 रुपये के अमाउंट के साथ इसे बुक कर सकते हैं. कंपनी अपनी इस कार की डिलीवरी मई यानि अगले महीने शुरू कर देगी.


फीचर्स


टाटा की ये कार 4 वैरिएंट्स (एक्सई, एक्सएम+, एक्सजेड और एक्सजेड+) के साथ उपलब्ध है. इसे 4 कलर में खरीदा जा सकता है, जिसमें ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे और एवेन्यू वाइट कलर मौजूद हैं. इसके अलावा इस कार में लेदर सीट्स, iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल ऑटो ऑटोमेटिक हेडलैंप्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं.


डबल सिलिंडर के साथ उपलब्ध है ये कार


टाटा की ये नयी हैचबैक कार ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ पेश की गयी है. जिसकी वाटर कैपेसिटी 60 लीटर यानि एक सिलिंडर की 30 लीटर है. इन सिलिंडर्स को लगेज एरिया के नीचे सेट किया गया है, जिसकी वजह से एक अच्छा बूट स्पेस भी मिलता है.


डायरेक्ट सीएनजी पर होगी स्टार्ट


कंपनी ने इस कार में एक खास फीचर 'सीगल एडवांस्ड ECU' की पेशकश की है, जिसकी वजह से पेट्रोल से सीएनजी पर स्विच करते वक्त किसी तरह का झटका महसूस नहीं होता. इसके अलावा इसे सीएनजी मोड पर भी बिना किसी परेशानी के स्टार्ट किया जा सकता है. जिसकी वजह से बार-बार फ्यूल स्विच करने की जरुरत नहीं पड़ती.


गैस लीक डिटैक्शन सेफ्टी फीचर


टाटा ने अपनी इस कार में सेफ्टी फीचर के तौर पर एक खास फीचर 'थर्मल इंसीडेंट प्रोटेक्शन' की पेशकश की है. जो गैस लीक होने पर इसका पता लगाने और गैस भरवाते समय कार बंद है या नहीं, ये सुनिश्चित करने का काम करता है.


इनसे होगा मुकाबला


टाटा की इस कार का मुकाबला घरेलू बाजार में पहले से मौजूद मारुति सुजुकी की बलेनो सीएनजी और टोयोटा ग्लैजा सीएनजी से होगा.


यह भी पढ़ें- EV Safety Tips: इलेक्ट्रिक कार के मालिक हैं तो इन बातों की गांठ बांध लीजिये, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI