Upcoming Tata Altroz: टाटा बड़ी तेजी के साथ अपने सीएनजी लाइनअप में विस्तार कर रही है और जल्द ही अपनी टाटा अलट्रोज के सीएनजी वर्जन को पेश करने वाली है. इस प्रीमियम हैचबैक को आईसीएनजी वेरिनेट के साथ उतारने वाली है, जिसे कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में दिखा चुकी है. 15 लाख रुपये कीमत वाले सेगमेंट में में डीजल गाड़ियों की कम बिक्री के चलते हैचबैक सेगमेंट में ये सीएनजी कार चर्चा का विषय बन गयी है. वहीं बाकी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए कंपनी ने अलट्रोज में एक मजेदार फीचर जोड़ा गया है. टाटा मोटर्स ने अपनी इस कार के बूट फ्लोर के नीचे दो सीएनजी सिलिंडर को जोड़ा है, जिसमें प्रत्येक की कैपेसिटी 30 लीटर की है. जिन्हे ऐसे फिट किया है कि, आसानी से निकाला नहीं जा सकता है. लेकिन इसमें एक कमी स्पेयर व्हील की है, जिसकी जगह पंक्चर किट दी गयी है. 


पावर ट्रेन


टाटा अलट्रोज सीएनजी में 1.2l थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो सीएनजी पर 77hp की पावर और 97Nm का पीक टॉर्क देता है. जिसमें स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलेगा. हम इसमें आटोमेटिक गियरबॉक्स की उम्मीद नहीं कर रहे हैं. माइलेज बेहद जरुरी चीज है जिसकी उम्मीद इस कार से लगभग 27 किमी/किग्रा की जा रही है इसके अलावा इस कार में सीएनजी पर डायरेक्ट स्टार्ट का ऑप्शन भी मिलता है, जोकि नया है.




सेफ्टी फीचर्स


इस कार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन, गैस लीक डिटैक्शन फीचर के साथ-साथ सीएनजी लेते समय सीएनजी ऑप्शन बंद है या नहीं इसके लिए माइक्रो स्विच भी दिया गया है. 


फीचर्स


टाटा अलट्रोज आईसीएनजी को 4 ट्रिम्स में पेश किया जायेगा. जो एक्सई, एक्सएम+, एक्सजेड और एक्सजेड+ हैं. इसके अलावा लॉन्चिंग के बाद इसे 4 कलर ऑप्शन (ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे और आवेन्यू) में खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा इस कार में एक और खास फीचर देखने को मिलेगा और वो है सनरूफ. इसके अलावा इस कार में रियर एसी वेंट्स के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, लेदर सीट्स, iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, वॉइस असिस्टेड सनरूफ मौजूद है. हालांकि प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में सीएनजी के साथ आने वाली अलट्रोज ऐसी पहली कार हो सकती है, जिसमें सनरूफ देखने को मिल सकता है. हालांकि सीएनजी सेगमेंट में इसका मुकाबला करने के लिए मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंज पहले से मौजूद है. इसकी बुकिंग ओपन है और इसकी कीमत पेट्रोल-मॉड़ेल से लगभग 1 लाख रुपये ज्यादा देखने को मिल सकती है.




यह भी पढ़ें- Bike Care Tips: ऐसे रखेंगे अपनी बाइक का ख्याल, तो कम ढीली होगी आपकी जेब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI