नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार ‘Altroz’ को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये से लेकर 9.39 लाख रुपये तक जाती है. नई Altroz का सीधा मुकाबला हुंडई आई 20, मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लान्ज़ा से होगा.
21 हजार रुपये में बुकिंग करें
अगर आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको इसे बुक करना होगा, 21 हजार रुपये में आप इसे बुक कर सकते हैं. लेकिन नई Altroz को बुक करने से पहले एक बार इसकी टेस्ट ड्राइव कर लें. अगर यह कार आपकी जरूरतों को पूरा करती है तभी इसे खरीदने का विचार करें, और यह नियम हर कार पर लागू होता है.
5 स्टार रेटिंग
अभी हाल ही में Altroz को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Global NCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. जानकारी के लिए बता दें कि Altroz भारत की दूसरी कार है जिसे ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है, इससे पहले टाटा मोटर्स की ही Nexon को 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है.
फीचर्स
बात फीचर्स की करें तो नई Altroz में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री, ऑटो हेडलैंप, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएलस, स्प्लिट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, एयर बैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के EBD, सीट बेल्ट वार्निंग और हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस कार में XZ(O), XZ, XT, XM और XE वेरियंट मिलेंगे.
दो इंजन विकल्प लें
टाटा मोटर्स ने नई Altroz को दो इंजन विकल्प में उतारा है, इसमें 1.2 लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन लगा है जो 86 bhp की पावर देता है. वहीं इसमें लगा 1.5 लीटर का BS6 डीजल इंजन 90 bhp की पावर देता है. दोनों ही इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स से लैस हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI