Tata Motors ने पेश की नई Tata Altroz, जानिए कब होगी लॉन्च और क्या है इस कार में खास
Tata Motors ने Tata Altroz नाम की नई कार पेश की है. आइए जानते हैं इस कार के बारे में सबकुछ...
Tata Motors ने बाजार में अपनी नई कार पेश कर दी है. नई प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz एक बेहतरीन कार दिखाई पड़ रही है. कंपनी इसे अगले साल फरवरी महीने में लॉन्च करेगी. बताया जा रहा है कि कंपनी इसे 2020 ऑटो एक्सपो में लॉन्च करेगी. अब जबकि यह कार बाजार में आने को तैयार है तो आइए जानते हैं इसमें क्या खास फीचर्स होंगे और इसकी कीमत कितनी होगी.
इस छोटी कार को कंपनी ने अपने 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया है. यह कार कंपनी के कॉन्सेप्ट वर्जन (45X) से काफी अलग है. इसकी डिजाइन की बात की जाए तो इस कार में स्लीक और स्वेटपैक हेडलैंप के साथ ही फ्रंट में आकर्षक ग्रिल का प्रयोग किया गया है. इसकी वजह से कार का फ्रंट लुक शानदार लग रहा है.
कार की लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1755mm, उंचाई 1523mm और इसमें 2501mm का व्हीलबेस दिया गया है. 37 लीटर का फ्यूलटैंक है जबकि इसके डीजल वर्जन का वजन 1150 किलोग्राम है. कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया है. खास बात यह है कि दोनों ही इंजन BS6 मानक के अनुसार तैयार किए गए हैं. फिलहाल ये कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी.
बाहर की तरह कार के इंटीरियर डिजाइन पर भी खास मेहनत की गई है. कार में 7.0 इंच का इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके साथ सेफ्टी फीचर्स का भी खास ध्यान रखा गया है. कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट, कॉर्नरिंग सिस्टम के साथ फ्रंट फॉग लैंप, स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
From the inspiration of 45X concept to the #TheGoldStandard! @BosePratap - Vice President, Global Design talks about the incredible journey of the future-inspired premium hatchback - ALTROZ pic.twitter.com/RoVM12zBrw
— Tata Motors (@TataMotors) December 3, 2019
चार दिसंबर से इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. फिलहाल कंपनी ने इस कार की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत छह से आठ लाख तक के बीच होगी.
यह भी पढें-
देश के सबसे बड़े जल्लाद ने कहा- ‘एकदम तैयार बैठा हूं, निर्भया के जालिमों को फांसी पर लटकाने में देर मत करो’ स्वाति मालीवाल जंतर-मंतर से राजघाट शिफ्ट, रेप के दोषियों को 6 महीने में फांसी देने की मांग पर अड़ी
राहुल बजाज के बयान पर बोले BJP सांसद- ‘उनपर किसानों का 10 हजार करोड़ बकाया, डर तो लगेगा ही’
सुंदर पिचाई होंगे Google की पेरेंट कंपनी Alphabet के नए CEO, पेज और ब्रिन का इस्तीफे का फैसला