Tata Altroz Racer Specifications: टाटा मोटर्स इस महीने अल्ट्रोज रेसर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इससे पहले कंपनी ने इस कार के लिए कई टीजर वीडियो जारी किए हैं, जिसमें इसकी कुछ खूबियां दिखाई गई हैं. लांच के बाद इस कार का मुकाबला हुंडई आई 20 एन लाइन और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स टर्बो से होगा. आज हम यहां इस कार में मिलने वाली 10 मुख्य खूबियों के बारे में बात करने वाले हैं. 


1. डुअल-टोन एक्सटीरियर


टीज़र से यह स्पष्ट पता चलता है कि इसका बाहरी कलर नारंगी रंग का होगा, जिसे ब्लैक रूफ के साथ जोड़ा जाएगा, जो कार को डुअल-टोन लुक देगा.


2. कॉस्मेटिक बदलाव


इस कार को अलग लुक देने के लिए इसमें नया फ्रंट ग्रिल और रियर स्पॉइलर मिलने की उम्मीद है.


3. स्पोर्टी टच


स्पोर्टी थीम और 'रेसर' नाम के साथ के कारण इसमें खाने रेसिंग स्ट्राइप्स और स्पेशल 'रेसर' बैज होंगे.


4. बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम


इसके केबिन के अंदर, एक नई और बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन होगी, जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है. 


5. सनरूफ


एक और नया फीचर सनरूफ के रूप में है. हालांकि, यह मैनुअल होगा या इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल, यह देखना दिलचस्प होगा.


6. वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें


इसके ग्राहकों को वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों की भी सुविधा मिलेगी.


7. हेड्स-अप डिस्प्ले


हेड्स-अप डिस्प्ले एक छोटा लेकिन प्रैक्टिकल फीचर है जो न केवल स्पीड दर्शाता है बल्कि चालक को अधिक जानकारी से भी अपडेट रखता है.


8. 360-डिग्री कैमरा


कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम 360 कैमरे के साथ लैस होगा, जो इसे एक अलग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा.


9. पॉवरफुल इंजन


अल्ट्रोज रेसर में नेक्सन वाला 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है. यह 118bhp पॉवर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसके 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने की संभावना है.


10. स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट


टीजर से यह पता चलता है कि अल्ट्रोज रेसर में इसके मुख्य प्रतिद्वंद्वी - हुंडई i20 N लाइन की तरह स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट मिलेगा.


यह भी पढ़ें -


कर लें तैयारी, भारत में जल्द आएंगी ये 3 सेडान कारें, फीचर्स भी होंगे धाकड़


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI