(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tata Altorz Racer: नए ड्यूल टोन कलर में पेश हुई टाटा अल्ट्रोज रेसर, जल्द होगी लॉन्च
अल्ट्रोज रेसर के कीमतों की घोषणा अगले कुछ महीनों में होने की उम्मीद है, जिसके बाद इसकी डिलीवरी शुरू होगी.
Tata Altroz Racer Design: टाटा अल्ट्रोज रेसर को ऑटो एक्सपो में पेश होने के बाद अब एक साल का समय बीत चुका है. अब, भारत मोबिलिटी शो 2024 में, इस मॉडल को इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल को पेश किया गया है. इस बार, हैचबैक का स्पोर्टियर वर्जन, डुअल-टोन ऑरेंज और ब्लैक कलर स्कीम में दिखाया गया है, जो हुड और रूफ पर ट्विन रेसिंग पट्टियों के साथ-साथ फ्रंट फेंडर पर रेसर बैज से लैस है. साथ ही इसमें ब्लैक-आउट हेडलैंप, ब्लैक-फिनिश्ड मल्टीस्पोक अलॉय व्हील, एक शार्क फिन एंटीना और एक क्लियर रियर स्पॉइलर भी दिया गया है.
इंटीरियर
ऑरेंज और ब्लैक थीम को जारी रखते हुए, टाटा अल्ट्रोज रेसर में स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट, अपहोल्स्ट्री लाइन्स और सिलाई पर ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है. सेंटर कंसोल और फुटवेल के चारों ओर एंबियंट लाइटिंग भी आकर्षक ऑरेंज कलर को फॉलो करती है. ऑल-ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री में कंट्रास्ट स्टिचिंग और स्ट्रिप्स की सुविधा दी गई है, जो हेड रेस्ट्रेंट पर रेसर एम्बॉसिंग का कंप्लीमेंट्री है.
फीचर्स
फीचर्स की बात करें, अल्ट्रोज रेसर 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है जो लेटेस्ट वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. यह 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) को शामिल करने वाली पहली टाटा कार बन गई है. स्टैंडर्ड तौर पर इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एक एयर प्यूरीफायर और 6 एयरबैग शामिल हैं.
पावरट्रेन
टाटा अल्ट्रोज रेसर की सबसे बड़ी खासियत इसका इंजन है, इसमें स्पोर्टियर हैचबैक में नेक्सन से लिया गया 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. रेसर एडिशन 10bhp और 30Nm टॉर्क के आलावा आऊटपुट के साथ अल्ट्रोज iTurbo से बेहतर परफॉरमेंस देता है. यह इंजन 120bhp की पॉवर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो इसे हुंडई आई 20 N लाइन से सीधे टक्कर देने के लिए तैयार करता है.
लॉन्च और कीमत
अल्ट्रोज रेसर के कीमतों की घोषणा अगले कुछ महीनों में होने की उम्मीद है, जिसके बाद इसकी डिलीवरी शुरू होगी. इसकी कीमत i20 के समान होने की उम्मीद है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 10.19 लाख रुपये से 12.31 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें -