Tata Altroz Racer Launch Timeline: टाटा मोटर्स 7 जून को अल्ट्रोज़ रेसर परफॉरमेंस हैचबैक लॉन्च करेगी, जो कि अल्ट्रोज हैचबैक का परफॉरमेंस ओरिएंटेड वर्जन है. अल्ट्रोज रेसर 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा जो 118bhp की पॉवर जेनरेट करता है, यह खास तौर से 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा. बाजार में इसके तीन वेरिएंट R1, R2 और R3 आएंगे. कहा जा रहा है कि, टाटा मोटर्स कार को स्पोर्टियर साउंडिंग एग्जॉस्ट से लैस करेगी जो इसे स्टैंडर्ड अल्ट्रोज टर्बो की तुलना में एक लाउड इंजन नोट देगा. हालांकि, यह देखना बाकी है कि अल्ट्रोज रेसर में ट्यून्ड सस्पेंशन मिलेगा या ट्विक्ड स्टीयरिंग मिलेगा.
फीचर्स और इंटीरियर
कहा जा रहा है कि दूसरा बड़ा फीचर अपडेट नए 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम के तौर पर आएगा, जो टाटा मोटर्स के लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है. अन्य फीचर्स में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और 360 डिग्री व्यू कैमरा शामिल हैं जबकि इसमें वेंटिलेटेड सीटें भी होंगी. एक्सटीरियर की तरह ही इंटीरियर में भी स्पोर्टी लुक वाली सीटों के साथ-साथ एक्सटीरियर की तरह ही कलर एक्सेंट मिलेंगे. साथ ही इसमें एयर प्यूरीफायर भी होगा.
कीमत और मुकाबला
कीमत की बात करें तो अल्ट्रोज रेसर की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है, जबकि टॉप एंड वेरिएंट का दाम 11 लाख रुपये तक पहुंच सकता है. अल्ट्रोज रेसर का मुकाबला हुंडई i20 एनलाइन से होगा, साथ ही यह मारुति फ्रोंक्स जैसी कारों से भी मुकाबला करेगी, जो टर्बो पेट्रोल के साथ आती है. ऐसे इंजन के साथ अन्य कई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी भी आती हैं. अल्ट्रोज रेसर को पहले एक कॉन्सेप्ट के तौर पर प्रीव्यू किया गया था और अब हमें इसका प्रोडक्शन वर्जन मिल गया है, जबकि इस कार का रिव्यू जल्द ही आने वाला है क्योंकि हम इसे लॉन्च के बाद चलाएंगे.
यह भी पढ़ें -
इस महीने 55,000 रुपये सस्ती मिल रही है Honda Elevate, अन्य कारों पर भी मिल रही है तगड़ी छूट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI