खत्म हुआ इंतजार, भारत में लॉन्च हो गई Tata Altroz Racer, जानें कीमत से लेकर खासियत तक
कीमतों की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज़ रेसर के R1 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये, R2 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.49 लाख और R3 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है.
Tata Altroz Racer Launched: टाटा मोटर्स ने आखिरकार भारत में अल्ट्रोज के लंबे समय से इंतजार वाले स्पोर्टियर वर्जन ‘रेसर’ को लॉन्च कर दिया है. यह परफॉरमेंस हैचबैक तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू होती है.
वेरिएंट और डिजाइन
टाटा अल्ट्रोज रेसर को तीन कलर ऑप्शंस, एटॉमिक ऑरेंज, एवेन्यू व्हाइट और प्योर ग्रे में R1, R2 और R3 वेरिएंट में पेश की गई है. डिजाइन की बात करें तो, ब्लैक-आउट रूफ और बोनट के साथ डुअल-टोन पेंट स्कीम, हुड और रूफ पर व्हाइट पट्टियां, ब्लैक-आउट अल्ट्रोज बैजिंग, डार्क-थीम वाले अलॉय व्हील और बॉडी पर रेसर बैज इस नए वर्जन को स्टैंडर्ड अल्ट्रोज से अलग करते हैं.
इंटीरियर और फीचर्स
इस स्पोर्टी थीम कार के अंदर भी ब्लैक-आउट केबिन और एयरकॉन वेंट्स, सेंटर कंसोल और सीट अपहोल्स्ट्री पर रेड एक्सेंट के साथ फैली हुई है. फीचर्स की बात करें तो, अल्ट्रोज रेसर में 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री सराउंड कैमरा, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सनरूफ दिया गया है.
इंजन
अल्ट्रोज रेसर में पॉवर के लिए एक 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. नेक्सन से लिया गया यह इंजन 118 बीएचपी और 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है. इस रूप में, अल्ट्रोज़ रेसर परफॉर्मेंस हैचबैक सेगमेंट में हुंडई i20 N लाइन को टक्कर देती है.
कीमत
कीमतों की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज़ रेसर के R1 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये, R2 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.49 लाख और R3 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें -