लॉन्च से पहले Tata Altroz Racer के वेरिएंट और फीचर्स की डिटेल्स हुई लीक, देखें क्या कुछ होगा खास
इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी फ्रोंक्स टर्बो पेट्रोल और हुंडई i20 N Line से होगा. फ्रोंक्स में एक 998 सीसी का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.
Tata Altroz Racer Features: टाटा मोटर्स इस महीने अल्ट्रोज़ के परफॉरमेंस-सेंट्रिक वर्जन अल्ट्रोज रेसर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसके आधिकारिक लॉन्च की घोषणा से पहले, इस हैचबैक के वेरिएंट, कलर और फीचर्स की जानकारी लीक हो गई है.
तीन वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध
अपकमिंग टाटा अल्ट्रोज रेसर को तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें R1, R2 और R3 शामिल हैं. यह तीन कलर ऑप्शंस एटॉमिक ऑरेंज, एवेन्यू व्हाइट और प्योर ग्रे में उपलब्ध होगी. मैकेनिकल तौर पर, अल्ट्रोज रेसर 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. यह इंजन 118bhp पॉवर और 170Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
टाटा अल्ट्रोज रेसर के वेरिएंट-वार फीचर्स
टाटा अल्ट्रोज रेसर R1
टाटा अल्ट्रोज रेसर R1 वेरिएंट में 16-इंच अलॉय व्हील, 6 एयरबैग, लेदर सीट, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट बटन के साथ स्मार्ट की, एलईडी डीआरएल, आठ स्पीकर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, रियर डिफॉगर, पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और रिट्रैक्टेबल ORVMs, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर एसी वेंट, स्लाइडिंग फंक्शन के साथ लेदर-रैप्ड फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, चार-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.
टाटा अल्ट्रोज रेसर R2
टाटा अल्ट्रोज रेसर R2 वेरिएंट में R1 वेरिएंट वाले सभी फीचर्स के अलावा वॉयस-इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, सात-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, एक्सप्रेस कूल जैसे एक्सट्रा फीचर्स मिलेंगे.
टाटा अल्ट्रोज रेसर R3
R2 वाले सभी फीचर्स के अलावा टाटा अल्ट्रोज रेसर R3 में iRA-कनेक्टेड कार तकनीक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एयर प्यूरीफायर भी मिलेगा.
किससे होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी फ्रोंक्स टर्बो पेट्रोल और हुंडई i20 N Line से होगा. फ्रोंक्स में एक 998 सीसी का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. यह इंजन 5500rpm पर 98.69bhp की पावर और 2000-4500rpm पर 147.6Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. जबकि i20 N Line में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 PS/172 Nm) लगा है जो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) से लैस है. इन कारों की कीमतें क्रमशः 9.99 लाख रुपये - 11.49 लाख रुपये और 9.74 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें -
4 जून को नए एडिशन में लॉन्च होंगी ऑल्टो K10, सेलेरियो और एस-प्रेसो, बुकिंग शुरू