Tata Altroz Racer: टाटा अल्ट्रोज रेसर की बुकिंग शुरू? प्रीमियम हैचबैक कार जल्द होगी लॉन्च
Tata Altroz Racer Unofficial Bookings Open: टाटा मोटर्स की नई स्पोर्टियर कार अल्ट्रोज रेसर इस महीने जून में ही लॉन्च की जा सकती है. ये कार दो इंजन वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में कदम रख सकती है.
Tata Motors New Car: टाटा अल्ट्रोज रेसर को भारतीय बाजार में पेश किया जा चुका है. अब टाटा मोटर्स की ये कार जल्द ही लॉन्च होने जा रही है. कंपनी इस कार को जून महीने के मध्य में ही लॉन्च कर सकती है. ये प्रीमियस हैचबैक कार अभी मार्केट में लॉन्च भी नहीं हुई है, वहीं इससे पहले ही टाटा की इस कार की अनऑफिशियल बुकिंग शुरू हो गई है.
इस डाउन पेमेंट के साथ करें बुकिंग
टाटा अल्ट्रोज रेसर की बुकिंग को कंपनी की कुछ डीलरशिप ने अनऑफिशिली शुरू कर दिया है. अगर आप भी टाटा की ये स्पोर्टियर कार खरीदना चाहते हैं, तो 21 हजार रुपये की बुकिंग अमाउंट के साथ आप इस गाड़ी को बुक कर सकते हैं. लेकिन, टाटा मोटर्स ने अभी अपनी तरफ से इस कार की बुकिंग को शुरू नहीं किया है.
टाटा की स्पोर्टियर कार देगी दमदार पावर
टाटा अल्ट्रोज रेसर दो अलग वेरिएंट के साथ मार्केट में कदम रख सकती है. इस कार में 1.2-लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है, जिससे 118 bhp की पीक पावर मिल सकती है और 170 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनेरेट हो सकता है. इसके साथ ही इस कार में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स लगा मिल सकता है. टाटा की इस कार में डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के मिलने की उम्मीद भी की जा सकती है.
टाटा अल्ट्रोज रेसर के फीचर्स
टाटा की इस कार के डिजाइन की बात करें, तो इस कार को स्टाइलिश बनाने के लिए कई स्पोर्टी एलीमेट्स का लाया गया है. इस कार में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स लगे मिल सकते हैं. टाटा अल्ट्रोज का इंटीरियर भी स्पोर्टी लुक के साथ ही आ सकता है. टाटा की इस कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा मिल सकता है. साथ ही वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर भी इस कार में मिल सकता है.
टाटा अल्ट्रोज रेसर में इन सभी फीचर्स के साथ ही कार में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर क्रूज कंट्रोल का फीचर भी दिया जा सकता है. इसके साथ ही 360-डिग्री व्यू कैमरा, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सिंगल-पेन रूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी टाटा मोटर्स की इस नई कार में देखने को मिल सकते हैं.
इन गाड़ियों को टक्कर देगी टाटा की कार
टाटा अल्ट्रोज रेसर की लॉन्चिंग के साथ ही ये कार मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई i20 को टक्कर दे सकती है. टाटा मोटर्स, अल्ट्रोज रेसर के इस स्पोर्टियर मॉडल के साथ अपनी कारों की बिक्री को बूस्ट करना चाहती है.
ये भी पढ़ें
लॉन्च से पहले Tata Altroz Racer के वेरिएंट और फीचर्स की डिटेल्स हुई लीक, देखें क्या कुछ होगा खास