Tata Altroz कल होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और इंजन के बारे में
प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मारुति बलेनो, हुंडई आई20, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज जैसी कारों को कड़ी टक्कर देने आ रही है टाटा मोटर्स की नई Altroz , मुंबई में कल इसे लॉन्च किया जाएगा
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz को कल (22 जनवरी) भारत में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान इसे लॉन्च करेगी. नई Altroz का सीधा मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई आई20, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज जैसी कारों से होगा.
अभी हाल ही में Altroz को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Global NCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. आपको बता दें कि Altroz भारत की दूसरी कार है जिसे ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है, जबकि इससे पहले कंपनी की ही Nexon को 5 स्टार रेटिंग मिली थी.
क्रैश टेस्ट में Altroz को भी अडल्ट पैसेंजर प्रोटेक्शन में 17 में से 16.13 पॉइंट मिले है, क्रैश टेस्ट में टाटा अल्ट्रॉज ने ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के सिर, गर्दन और घुटनों के लिए अच्छी सुरक्षा प्रदान की और चेस्ट की सुरक्षा भी बेहतर रही.
चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन के मामले में Altroz को 3 स्टार मिले हैं. चाइल्ड प्रोटेक्शन में इस कार का स्कोर 49 में से 29 पॉइंट रहा. इस क्रैश टेस्ट के दौरान कार में 1.5 साल के बच्चे की डमी की सुरक्षा अच्छी पाई है. मगर टेस्ट के दौरान 3 साल के बच्चे की डमी के लिए लगाई गई चाइल्ड सीट खुल गई, जिसकी वजह से डमी का सिर कार के इंटीरियर से टकरा गया, इसलिए यहां पर नंबर काटे गये.
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और Isofix चाइल्ड सीट ऐंकरेज फीचर सभी वेरियंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे. माना जा रहा है कि इस कार की क्वालिटी भी काफी जबरदस्त है.
यह कार टाटा मोटर्स के ALFA आर्किटेक्चर पर आधारित है. इंजन की बता करें तो इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा. दोनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं, शुरुआत में यह सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगी.