पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड काफी बढ़ गई है. ज्यादातर कंपनियां अपने नए मॉडल्स का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश कर रही हैं. टाट टाटा मोटर्स अभी तक अपनी दो कार टाटा टिगोर और टाटा नेक्सॉन के फुल-इलेक्ट्रिक वर्जन पेश कर चुकी है. टाटा की इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों को देश में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. साल 2020-21 की पहली छमाही में टाटा नेक्सॉन देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी रही. अब जल्द ही टाटा अपनी नई अल्ट्रोज के टर्बो-पेट्रोल वर्जन को लॉन्च करेगा. इसके अलावा इस साल कंपनी अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है. खबरों की मानें तो टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक को 2021 जुलाई में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. आइये जानते हैं इसमें क्या खास होगा.

टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक के फीचर्स
सबसे पहले बात करते हैं इसके डिजाइन की. टाटा अल्ट्रोज ईवी को इम्पैक्ट 2.0 स्टाइलिंग लैंग्वेज पर डिजाइन किया है. ये कार प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की गाड़ियों के लिए नए स्टैंडर्ड सेट करेगी. कहा जा रहा है कि अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वर्जन का लुक और डिजायन रेगुलर अल्ट्रोज की तरह ही है. हालांकि कुछ मामूली बदलाव किए जाएंगे. कार में अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन दिया गया है. कार के ड्राइविंग मोड को बदलने के लिए एक रोटरी नॉब दिया जाएगा. कार की बैटरी की बात करें तो इसे फास्ट चार्जिंग के साथ IP67 रेटेड डस्ट और वाटरप्रूफ बैटरी से लैस किया जाएगा. ये कार सिंगल चार्ज में करीब 300 किमी की दूरी तय कर सकती है. इसमें रेगुलर अल्ट्रोज की तरह ही सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे. कार में डुअल फ्रंटल एयरबैग, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग कैमरा और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स ही होंगे. हालांकि कुछ इक्विपमेंट्स नए जुड़ सकते हैं. जिसमें एपल कार प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल विंग मिरर्स जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं.

टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक की कीमत
टाटा की रेगुलर अल्ट्रोज की शुरुआती कीमत करीब 5.43 लाख है जबकि टॉप-एंड ट्रिम मॉडल 8.95 लाख तक जाता है वहीं अपकमिंग अल्ट्रोज टर्बो की कीमत 7.99 लाख से 8.75 लाख के बीच हो सकती है. इसके फुल इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत वाकी से महंगी यानि बेस प्राइस करीब 10 लाख हो सकता है

टाटा की ये कार भारतीय मार्केट की पहली फुल इलेक्ट्रिक हैचबैक कार होगी. फिलहाल इस कार का कोई सीधा कॉम्पीटिटर नहीं है. लेकिन मार्केट में महिन्द्रा eKUV100 और मारुति सुजुकी वैगनआर अपने इलेक्ट्रिक वर्जन को इसी साल मार्केट में लॉन्च करेंगी. ऐसे में ईवी सेगमेंट में इस कार से मुकाबला हो सकता है.

महिंद्रा EKUV100
महिंद्रा इस साल अपनी EKUV100 को लॉन्च करेगी. ये देश की सबसे कम कीमत वाली ईवी होगी. इसे कंपनी 8.25 लाख में लॉन्च कर सकती है. इसमें लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक दिया गया है. इसके अलावा कार में आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा. आप इसे सिर्फ 55 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज कर सकेंगे. कार में 15.9 किलोवाट की लिक्विड कूल मोटर दी गई है जो 54Ps की पावर 120NM टॉर्क जेनरेट करती है. इसमें आपको फीचर्स भी काफी अच्छे मिलेंगे. कार में फुल टच स्क्रीन इंफोंटमेंट सिस्टम होगा. स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल फीचर दिया जाएगा, मैनुअल एसी और सेंट्रल लॉक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI