Tata and Hindustan Petroleum Tie-Up: टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (TPEM) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने साथ में एक डील साइन की है. इस डील का उद्देश्य देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर की संख्या को बढ़ाना है. इस डील के तहत पहले चरण में HPCL के पंप पर 5000 चार्जर लगाने का प्लान बनाया गया है. पहले चरण के काम की समय सीमा इस साल के अंत तक रखी गई है.
टाटा लगाएगी HPCL के पंप पर EV चार्जर
टाटा और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के बीच साइन हुए MoU के तहत HPCL फ्यूल पंप पर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए सुविधा दी जाएगी. पूरे देश में करीब 21,500 HPCL पेट्रोल पंप हैं. इनमें से देश के 5000 पेट्रोल पंप पर EV चार्जर की सुविधा को इंस्टॉल करने का लक्ष्य दोनों कंपनी ने रखा है. साल 2024 के दिसंबर महीने तक 5000 EV चार्जर लगाए जाने हैं. इस साझेदारी में TPEM, पेट्रोल पंप पर वाहनों की सुविधा के अनुसार चार्जर लोकेशन सेट करने में मदद करेगी.
भारतीय सड़कों पर दौड़ रहीं टाटा की EV
भारत में इलेक्ट्रिक मार्केट के बढ़ते कारोबार में TPEM की करीब 68 फीसदी की हिस्सेदारी है. टाटा के करीब 1.2 लाख इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय सड़कों पर दौड़ रहे हैं. टाटा ने इलेक्ट्रिक कार के चार मॉडल इंडियन मार्केट में उतारे हैं. इन चार मॉडल में टाटा पंच ईवी, टाटा टियागो ईवी, टाटा टिगोर ईवी और टाटा नेक्सन ईवी शामिल हैं. टाटा ईवी के खरीदारों को कार को चार्ज करने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पब्लिक प्लेस पर ये चार्जिंग प्वाइंट्स लगाए जा रहे हैं.
RFID Card से कर सकेंगे पेमेंट
टाटा ने अपने प्रेस स्टेटमेंट में बताया कि 'दोनों कंपनियों ने मिलकर पेमेंट करने के लिए भी एक को-ब्रांडेड RFID कार्ड बनाया है, जिससे चार्जिंग एक्सीपीरियंस में कोई दिक्कत न आए'. HPCL के रिटेल स्ट्रेटजी और BD के चीफ जनरल मैनेजर देबाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि 'HPCL ईवी चार्जिंग की बढ़ती डिमांड के बीच अपने स्ट्रेटजिक एक्सपेंशन से टाटा मोटर्स के वाहनों को फायदा पहुंचाना चाहती है. इससे ईवी कस्टमर्स को कार की रेंज कम होने पर कोई डर नहीं रहेगा'. इन ईवी चार्जर के लगने से लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को बिना किसी चार्जिंग के खत्म होने के डर से चला सकेंगे.
ये भी पढ़ें
Volvo अब नहीं बनाएगी डीजल वेरिएंट कारें! इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर बढ़ाया फोकस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI