Upcoming SUV Cars: एसयूवी लेने जा रहे हैं तो करें थोड़ा इंतजार, जल्द आने वालीं हैं ये जबरदस्त कार
Upcoming Cars: महिंद्रा और टाटा की इन अपकमिंग कारों में जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे, जानें बाज़ार में कब देंगी दस्तक.
![Upcoming SUV Cars: एसयूवी लेने जा रहे हैं तो करें थोड़ा इंतजार, जल्द आने वालीं हैं ये जबरदस्त कार Tata and mahindra may launch soon its suv cars check the details Upcoming SUV Cars: एसयूवी लेने जा रहे हैं तो करें थोड़ा इंतजार, जल्द आने वालीं हैं ये जबरदस्त कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/28/f55add05732f38647b6ffe8ec179d4861666951670559551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SUV Cars: कार बाजार भी अब दिन ब दिन नई-नई टेक्नोलॉजी का घर बनता जा रहा है. आज आयी कोई टेक्नोलॉजी कुछ दिन में और कुछ फीचर्स के साथ अपडेट कर दी जाती हैं. इसलिए आप जब भी कोई टेक्नोलॉजी आधारित चीज लेने का प्लान बनाएं तो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का ही चुनाव करना बेहतर होता है. इसीलिए अगर कार लेने का प्लान बना रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर रहेगा. क्योंकि टाटा और महिंद्रा जल्द ही दो कारों को पेश करने वालीं है. आइये आपको बताते हैं इन कारों में कौन-कौन से बेहतर फीचर्स दिए जा सकते हैं.
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट
भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा बहुत जल्द टाटा हैरियर फेसलिफ्ट 2023 वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है. फिलहाल ये कार टेस्टिंग मोड में है. अनुमान के मुताबिक इस एसयूवी कार को अगले साल की पहली छिमाही में लॉन्च किया जा सकता है. टाटा की इस कार में आपको कई नए एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी कार में ADAS फीचर के साथ-साथ एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैंड डिपार्चर वार्निंग सिस्टम, ऑटोमेटिक ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा गाड़ी के इंजन और एक्सटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
महिंद्रा XUV 400
अगर आप महिंद्रा की कारों के दीवाने हैं और महिंद्रा की ही किसी नई कार का इंतजार कर रहे हैं, आप भी महिंद्रा की आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर सकते हैं. कंपनी जल्द ही अपनी इस नई एक्सयूवी फोर नेट की बुकिंग भी शुरू कर देगी (सम्भवतः जनवरी 2023 से) और इस कार को दिसंबर माह तक बिक्री के लिए तैयार किया जा सकता है.
महिंद्रा एक्सयूवी400 कार में तीन ड्राइविंग मोड फन, फास्ट और फीयरलेस के साथ 39.5kWh का बैटरी पैक मिलेगा. जो 148 bhp की मैक्सिमम पावर और 310 nm का टार्क पैदा करने में सक्षम होगा. कंपनी के दावे के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 456 किलोमीटर तक की होगी. साथ ही ये कार केवल 8.6 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें- Vehicle Number Plates: वाहनों पर अलग-अलग कलर की नंबर प्लेट के पीछे होती है ये खास वजह, जानकर हो जायेंगे हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)