(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जनवरी में आने वाली हैं Tata और Renault की ये दमदार कार, जानिए कितनी होगी कीमत?
नए साल में TATA और Renault अपनी दो दमदार कार लॉन्च करने वाले हैं. टाटा अपनी हैचबैक कार Tata Altroz Turbo और Renault अपनी मच अवेटेड Kiger को जनवरी में लॉन्च करेगी. लोग इन दोनों कारों का लंबे समय से इंतजार कर रहे है.
साल 2020 ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए मिलाजुला रहा. कोरोना की वजह से वाहन सेल में काफी कमी रही लेकिन दिसंबर आते-आते कार बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली. अब साल 2021 की शुरुआत में ही कई शानदार कार लॉन्च होने वाली हैं. जनवरी के महीने में रेनॉ इंडिया और टाटा मोटर अपनी नई कार लॉन्च करने जा रहे है. इसमें TATA Altroz Turbo पेट्रोल वेरिएंट 13 जनवरी को लॉन्च होगी. वहीं Renault Kiger भी जनवरी में लॉन्च होगी. दोनों कार का मार्केट में काफी समय से इंतजार किया जा रहा था. दोनों कार में काफी नए और खास फीचर्स जोड़े गए हैं. इसके अलावा इंजन में भी काफी बदलाव किए गए हैं. जिससे आपका ड्राइविंग एक्सपीरिएंस काफी रोमांचक होने वाला है. आइये जानते हैं इन दोनों कार के खास फीचर्स के बारे में.
Renault KIGER- स्पोर्टी लुक वाली Renault KIGER की कीमत 5 लाख 50 हजार रुपये से 9 लाख 50 हजार रुपये के बीच हो सकती है. कार के इंजन की बात करें तो इसमें बिल्कुल नए टर्बो इंजन के साथ हाई परफॉर्मेंस, मॉडर्न और बेहद खास इंजन दिया गया है. खबरों की मानें तो इस एसयूवी में एक 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट के रूप में एक 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा. मॉर्डन लुक वाली इस कार में फुल एलईडी हेडलाइट, निऑन इंडिकेटर लाइट, सी-शेप वाली टेल लाइट्स, 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 19 इंच का वील्ज दिया गया है. एक्सपर्ट्स की मानें तो इस एसयूवी कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV300, किआ सॉनेट जैसी कार से होगा.
Tata Altroz Turbo- टाटा अल्ट्रोज टर्बो हैचबैक कारों के सेगमेंट में सबसे शानदार और दमदार कार होगी. जनवरी 2021 में इस कार को लॉन्च किया जाएगा. कार की कीमत 8 से 10 लाख के बीच हो सकती है. अल्ट्रोज के इंजन की बात करें तो इसमें एसयूवी नेक्सॉन पेट्रोल इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है. ये दमदार इंजन 5500rpm पर 109bph की पावर और 140Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस हैचबैक कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. कंपनी इस कार के 4 वर्जन XT, XT(O), XZ और XZ(O) को लॉन्च कर सकती है. लोग इस शानदार कार का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जो अब खत्म होने वाला है.