Tata Motors Price Hike: 1 अप्रैल से अपने कमर्शियल वाहनों के दाम बढ़ा देगी टाटा मोटर्स, देखें डिटेल्स
बीएस6 फेज2 को अपनाने के चलते सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों को आरडीई नॉर्म्स को पूरा करने में लगी हुई हैं. जिससे गाड़ियों की कीमत बढ़ना स्वाभाविक है.
Price Hike On Tata Vehicles: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल गाड़ियों के दाम बढ़ने की घोषणा कर दी है. ये बढ़ोत्तरी 5% तक की हो सकती है. बड़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल 2023 से लागू हो जाएंगी, जिसकी वजह बीएस6 फेज2 नॉर्म्स हैं इसी की वजह से कंपनी ने ये फैसला लिया है.
नए आरडीई नॉर्म्स के साथ मिलेगी बेहतर टेक्नोलॉजी
कंपनी अपने पोर्टफोलियो में मौजूद सभी गाड़ियों को नए नॉर्म्स के मुताबिक बदलने में लगी हुई है. जिससे कस्टमर्स और गाड़ियों के मालिक साफ, स्वच्छ और बेहतर टेक्नोलॉजी की उम्मीद कर सकते हैं. जिससे उन्हें कम कीमत पर ज्यादा बेनिफिट्स मिल सकेंगे.
सभी कमर्शियल वाहनों की कीमत बढ़ेगी
टाटा मोटर्स की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, बड़ी हुई कीमतें कंपनी के सभी कमर्शियल वाहनों पर लागू होगी. जोकि मॉडल और वेरिएंट के मुताबिक अलग-अलग होगी. वहीं बीएस6 फेज2 को अपनाने के चलते सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों को आरडीई नॉर्म्स और E20 कॉम्पलिएंट करने में लगी हुई हैं. जिससे गाड़ियों की कीमत बढ़ना स्वाभाविक है.
रेड डार्क एडिशन पेश कर चुकी है टाटा
हाल ही में कंपनी ने अपनी टाटा सफारी हैरियर और नेक्सन को कुछ बदलाव के साथ रेड डार्क नेक्सन में पेश किया था. जिसमें टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन की कीमत 22.61 लाख रुपये से लेकर 22.71 लाख रुपये है, जबकि हैरियर रेड डार्क एडिशन की कीमत 21.77 लाख रुपये और टाटा नेक्सन रेड डार्क एडिशन की कीमत (पेट्रोल) कीमत 12.35 लाख रुपये, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 13.70 है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. इस एडिशन की कारों को 30,000 रुपये के अमाउंट के साथ ऑनलाइन या टाटा के आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर बुक की जा सकती है.