Tata Harrier and Safari Price Hiked: टाटा मोटर्स ने प्रीमियम SUVs में गिनी जाने वाली Harrier और Safari की कीमतों में वृद्धि कर दी है. अब ग्राहकों को इन कारों को खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. टाटा ने हैरियर की कीमतों में 31,000 रुपये और सफारी की कीमतों में 20,000 रुपए तक का इजाफा किया है. हालांकि ग्राहकों को ये बढ़ी हुई कीमतें ज्यादा नहीं खलेगी, क्योंकि कंपनी ने साथ ही साथ इन कारों में एक्स्ट्रा फीचर्स भी जोड़े हैं, जिससे ये कारें और अधिक आकर्षक हो गई हैं. चलिए जानते हैं इन कारों किन फीचर्स को बढ़ाया गया है. 


हैरियर के नए फीचर्स


हैरियर में अब नए फीचर्स के तौर पर इसके सभी वेरिएंट के अगली पंक्ति में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा. वहीं इसके XZ ट्रिम के ऊपर वाले सभी वेरिएंट्स में यह फीचर देखने को मिलेगा. साथ ही कार में अब ड्राइवर डोज-ऑफ अलर्ट, ड्राइव एनालिटिक्स, ESP, पोस्ट-इम्पैक्ट ब्रेक एक्टिवेशन, पैनिक ब्रेक अलर्ट, मैनुअल DTC चेक मिलेगा और साथ ही इसके XZ+ ट्रिम्स में मंथली हेल्थ रिपोर्ट, ऑटो इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस चार्जर, यूसेज एनालिटिक्स, और चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक भी मिलेगा.


सफारी के नए फीचर्स


टाटा सफारी में iRA फीचर्स को गोल्ड एडिशन में और XZ+ वेरिएंट में मानक रूप से कंफर्ट हेड रेस्ट्रेंट मिलेगा, जबकि अन्य सभी चीजे पहले जैसी ही हैं. सफारी और हैरियर, दोनों में एक समान इंजन मिलता है. यह एक 1956cc का 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो कि 168 bhp की मैक्सिमम पावर और 350 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है. इन दोनों ही कारों में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- Affordable Electric Cars: ये हैं भारत की 4 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, फीचर्स भी हैं दमदार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI