Car Discount Offer February 2023: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स देश में अपनी स्थिति को लगातार मजबूत कर रही है, जिसके लिए वह अपने नए मॉडल्स पर निरंतर कार्य कर रही है. इस प्रयास को और मजबूत करने के लिए कंपनी अपने कुछ पॉपुलर मॉडल्स पर इस महीने फरवरी में 35,000 रुपये तक के भारी डिस्काउंट दे रही है. यह ऑफर 28 फरवरी तक वैध है. ग्राहक इस ऑफर का लाभ टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज़, हैरियर और सफारी जैसे मॉडल्स की खरीद पर ले सकते हैं. आइए जानते हैं किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?


टाटा हैरियर



Tata Harrier


Tata Motors अपनी Harrier एसयूवी के सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज डिस्काउंट के रूप में 25,000 रुपये और कंज्यूमर स्कीम के रूप में 10,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इस तरह इस कार के खरीद पर कुल 35,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. 


टाटा सफारी



टाटा सफारी


टाटा मोटर्स इस फरवरी महीने में अपनी सफारी एसयूवी के सभी वेरिएंट पर कुल 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस ऑफ़र में एक्सचेंज बोनस के रूप में 25,000 रुपये और कंज्यूमर स्कीम के रूप में 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.  


टाटा अल्ट्रोज़



टाटा अल्ट्रोज


Tata Motors अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज के डीजल वेरिएंट्स पर एक्सचेंज डिस्काउंट के रूप में 10,000 रुपये और कंज्यूमर स्कीम के रूप में 15,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इस तरह इस कार के खरीद पर कुल 25,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है.


जबकि पेट्रोल वेरिएंट्स पर पर कुल 20,000 रुपये की छूट मिल रही है. इसमें 10,000 रुपये की कंज्यूमर स्कीम और 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है.


टाटा टिआगो



टाटा टिआगो


टाटा मोटर्स इस फरवरी महीने में अपनी इंट्री लेवल की हैचबैक कार टिआगो सभी पेट्रोल और सीएनजी पर कुल 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस ऑफ़र में एक्सचेंज बोनस के रूप में 10,000 रुपये और कंज्यूमर स्कीम के रूप में 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.  


टाटा टिगोर



टाटा टिगोर


Tata Motors अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार Tigor के सीएनजी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज डिस्काउंट के रूप में 10,000 रुपये और कंज्यूमर स्कीम के रूप में 15,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. साथ ही इसके पेट्रोल वेरिएंट्स पर पर कुल 20,000 रुपये की छूट मिल रही है. इसमें 10,000 रुपये की कंज्यूमर स्कीम और 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है. इस तरह इस कार की खरीद पर 20,000 से 25,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है.


यह भी पढ़ें :- कहीं गाड़ी के ये फीचर्स ही न पड़ जाएं भारी, इस बात का रखें खास ध्यान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI