Tata Altroz CNG and Tata Punch CNG: टाटा मोटर्स बाजार में मौजूद अपनी कारों अल्ट्रोज़ हैचबैक और पंच माइक्रो एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. ये कारें इस साल जून तक बाजार में देखने को मिल सकती हैं. कंपनी ने इन दोनों कारों को 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था. कंपनी ने पिछले साल अपनी Tiago और Tigor के साथ CNG सेगमेंट में प्रवेश किया था.  


कैसी होगी ये कारें


अल्ट्रोज़ और पंच सीएनजी में एक स्प्लिट टैंक सेटअप मिलेगा, जिसे बूट फ्लोर में फिट किया जाएगा. लेकिन इसके बूट स्पेस में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी. इसमें मिलने वाले प्रत्येक सीएनजी टैंक की क्षमता 30 लीटर होगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बूट स्पेस के बारे किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया है. Altroz ​​और Punch के रेगुलर वेरिएंट में क्रमशः 345 लीटर और 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. 


कैसा होगा पावरट्रेन?


इन कारों में पावरट्रेन की बात करें तो Altroz ​​और Punch दोनों ही कारों में एक जैसा 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 86 PS की पावर और 113 Nm का टार्क उत्पन्न करता है. यह इंजन CNG मोड पर 77 PS की पॉवर और 93 Nm का टार्क जेनरेट करता है. सीएनजी मोड पर यह कार केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही आएगी. कंपनी ने इन दोनों कारों के सीएनजी वर्जन से लगभग 26-27 किमी/किलोग्राम की माइलेज मिलने का दावा किया है.  


कैसे होगें फीचर्स?


इन कारों के फीचर्स की बात करें दोनों में ही Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट देखने को मिलेंगे. 


कितनी होगी कीमत?


इन कारों के कीमत की बात करें तो इनके सीएनजी वेरिएंट की कीमत इनके रेगुलर मॉडल से करीब 90,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक अधिक हो सकती है. 


मारुति सुजुकी बलेनो से होगा मुकाबला


टाटा अल्ट्रोज सीएनजी का भारतीय बाजार में मारुति बलेनो सीएनजी से मुकाबला होगा, जिसमें 1.2 L पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार में 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है.


यह भी पढ़ें :- क्या होती है एक्स शोरूम कीमत और ऑन रोड कीमत, समझ लीजिए इसका पूरा गणित


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI