Tata Motors: 50 लाख पैसेंजर गाड़ियों के निर्माण के साथ टाटा मोटर्स ने बना दिया रिकॉर्ड, जान लीजिये कैसा रहा कंपनी का सफर
हाल ही में टाटा ने 50,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का आंकड़ा भी छू चुकी है. टाटा इस समय तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री कर रही है, जिनमें टाटा नेक्सन, टाटा टियागो और टाटा टिगोर है.
Tata Motors Crosses 50 Lakh Passenger: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने 50 लाख पैसेंजर गाड़ियां बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जिसके चलते कंपनी पूरे देश में एक महीने तक इसे सेलिब्रेट करेगी. वहीं कंपनी ने पिछले तीन सालों में ही 10 लाख गाड़ियों का उत्पादन किया है. टाटा मोटर्स ने ऑटो इंडस्ट्री में 1991 में कदम रखा था. आगे हम आपको इसके सफर के बारे में कुछ खास जानकारियां देने जा रहे हैं.
टाटा ने ऐसे छुए बिक्री के आंकड़े-
- 1991 में टाटा मोटर्स ने ऑटो इंडस्ट्री में एंट्री की.
- 2004 में यानि 13 साल के सफर के बाद टाटा मोटर्स ने 10 गाड़ियों के उत्पादन को पूरा करने में सफलता प्राप्त की.
- 2010 में टाटा मोटर्स ने 20 लाख गाड़ियां बनाने के आंकड़ा छू लिया.
- 2015 में टाटा ने 30 गाड़ियों को बनाने का आंकड़ा पार कर लिया था.
- 2020 में टाटा ने 40 लाख गाड़ियों को बनाने का आंकड़ा पार किया और
- 2023 में टाटा 50 लाख पैसेंजर गाड़ियों को बनाने वाली कंपनी बन गयी.
एक महीने तक सेलिब्रेट करेगी टाटा
50 लाख पैसेंजर गाड़ियों के उत्पादन का रिकॉर्ड बनाने पर टाटा मोटर्स अपने ग्राहक, कर्मचारी अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, क्षेत्रीय कार्यालय सभी जगह इसे एक महीने तक सेलिब्रेट करेगी. टाटा इस समय टाटा अलट्रोज़, टाटा नेक्सन, टाटा पंच, टाटा टियागो, टाटा टिगोर, टाटा हैरियर, टाटा सफारी जैसी कारों की बिक्री करती है.
50,000 ईवी भी बेच चुकी है टाटा
हाल ही में टाटा ने 50,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का आंकड़ा भी छू चुकी है. टाटा इस समय तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री कर रही है, जिनमें टाटा नेक्सन, टाटा टियागो और टाटा टिगोर है. टाटा अपनी दो और इलेक्ट्रिक गाड़ियों, टाटा पंच और टाटा अलट्रोज़ को जल्द ही पेश करेगी. जिन पर अभी काम चल रहा है.
इन कंपनियों की कारों से होता है मुकाबला
देश में टाटा की कारों को महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टोयोटा, स्कोडा जैसी कंपनियों की कारों से मुकाबला होता है.