Creta VS Curvv: टाटा कर्व की लॉन्चिंग को लेकर ऑटो सेक्टर में काफी बज बना हुआ था. इस कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा बेस्ट सेलिंग कार में से एक है. वहीं टाटा कर्व की तुलना हुंडई क्रेटा से हो रही है. चलिए जानते हैं कि टाटा कर्व के फीचर्स हुंडई क्रेटा से कितने अलग हैं.
टेक्नोलॉजी फीचर्स
टाटा कर्व में 12.3-इंच की टचस्क्रीन और 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है. जबकि हुंडई क्रेटा में डुअल 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक 10.25-इंच की ही टचस्क्रीन लगी है. इन दोनों ही गाड़ियों का कार टेक्नोलॉजी के साथ कनेक्ट किया गया है और इसके साथ ही लेवल 2 ADAS का फीचर भी शामिल है. क्रेटा और कर्व में वायरलेस चार्जिंग के साथ में पावर्ड हैंडब्रेक भी लगे हैं. हुंडई क्रेटा में म्यूजिक के लिए एक इनबिल्ट एप भी दिया गया है.
कौन देती है ज्यादा कंफर्ट?
कर्व में ड्राइवर के कंफर्ट के लिए पावर्ड सीट और डुअल वेंटिलेटेड सीट दी गई है. जबकि क्रेटा में ड्राइवर के साथ ही पैसेंजर के लिए पावर्ड सीट्स और वेंटिलेटेड सीट्स दोनों शामिल हैं. क्रेटा में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर दिया गया है जबकि कर्व में क्लाइमेट कंट्रोल लगा है. इन दोनों SUVs में ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग के लिए 360-डिग्री कैमरा लगाया गया है. दोनों गाड़ियों में पैनोरेमिक सनरूफ का फीचर भी दिया गया है.
इंजन में कौन दमदार?
हुंडई क्रेटा दो पेट्रोल और एक डीजल पावरट्रेन के साथ आती है, जिसमें सभी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके टर्बो-पेट्रोल में DCT ऑटोमेटिक लगाया गया है. इसके अलावा डीजल के साथ में टॉर्क कनवर्टर का इस्तेमाल किया गया है.
वहीं टाटा कर्व के पावरट्रेन की बात करें, तो ये कार तीन इंजन ऑप्शन के साथ आई है. इस कार के बेस वेरिएंट में नेक्सन की तरह 1.2-लीटर टर्बो इंजन लगा है. इसके साथ ही नया टर्बो-पेट्रोल का ऑप्शन भी शामिल है. इस कार में डीजल इंजन भी लगा है और इन सभी इंजन को DCA डुअल क्लच ऑटोमेटिक के साथ जोड़ा गया है.
कीमत में होगा कितना अंतर?
टाटा कर्व के ICE वेरिएंट्स की कीमत के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि इस कार की कीमत 10.9 लाख रुपये से शुरू होकर करीब 20 लाख रुपये तक जाएगी. वहीं हुंडई क्रेटा की एक्स-शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.5 लाख रुपये तक जाती है.
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ शुक्ला की याद में फैन ने खरीदी एक्टर जैसी कार, गाड़ी नंबर भी सेम, जानें कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI