Tata Curvv: Tata Motors ने किया कंफर्म, Curvv में डेब्यू करेगा Hyperion Turbocharged पेट्रोल इंजन
Tata Curvv Engine Details: टाटा मोटर्स की नई कार मार्केट में कदम रखने जा रही है. कर्व नए इंजन के साथ भारतीय बाजार में डेब्यू करने वाली है. इस कार में नया टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा.
Tata Curvv Details: टाटा मोटर्स ने नई कार कर्व में लगने वाले नए पेट्रोल इंजन के बारे में ऑफिशियल जानकारी दी है. इस कर्व कूप-एसयूवी में एक नया टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन लगाया जा रहा है. इस इंजन का इस्तेमाल करने वाली टाटा कर्व पहली गाड़ी होगी. इस इंजन को टाटा ने हाइपरियन (Hyperion) नाम दिया है. टाटा इस नए इंजन का इस्तेमाल कॉम्पैक्ट टाटा व्हीकल्स में भी कर सकती है.
Tata Curvv से ये 'इंजन' करेगा डेब्यू
टाटा कर्व में नया 1.2-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल, 3-सिलेंडर इंजन लगा मिलने वाला है, जिसे 1198 cc से बदला जा सकता है. इस इंजन से 5,000 rpm पर 125 hp की पावर मिलेगी और इसके साथ ही 1,700 से 3,500 rpm के बीच 225 Nm का टॉर्क जेनरेट होगा. इस इंजन से मिलने वाली पावर टाटा नेक्सन के इंजन की तुलना में 5 hp ज्यादा है और वहीं ये नया इंजन टाटा नेक्सन से 55 Nm का ज्यादा टॉर्क जेनरेट करता है.
इंजन से मिलेगा बेहतर टॉर्क
टाटा के इस नए इंजन में एक ऑल-एल्युमिनियम यूनिट लगाई गई है, जिसमें वेरिएबल वॉल्व टाइमिंग टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है. एक वेरिएबल ऑयल पंप और एक इंटीग्रेटेड एक्सहॉस्ट मैनीफोल्ड भी सिलेंडर में लगाया गया है. इसके साथ ही इंजन में वाटर-कूल्ड वेरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्जर लगाया गया है. इसके साथ टाटा दावा करती है कि इससे बेहकर टॉर्क जेनरेट होगा.
टाटा के इस नए इंजन में एक ऑल-एल्युमिनियम यूनिट लगाई गई है, जिसमें वेरिएबल वॉल्व टाइमिंग टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है. एक वेरिएबल ऑयल पंप और एक इंटीग्रेटेड एक्सहॉस्ट मैनीफोल्ड भी सिलेंडर में लगाया गया है. इसके साथ ही इंजन में वाटर-कूल्ड वेरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्जर लगाया गया है. इसके साथ टाटा दावा करती है कि इससे बेहकर टॉर्क जेनरेट होगा.
टाटा कर्व की लॉन्च डेट और कीमत
टाटा कर्व 7 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है. सबसे पहले इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है. इसके बाद कर्व के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को भी मार्केट में उतारा जाएगा. कंपनी ने अभी इस कार की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन इस कार के ICE वेरिएंट्स को 12 लाख रुपये से 20 लाख रुपये की प्राइस-रेंज के बीच लाया जा सकता है. वहीं कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत 20 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Mahindra XUV700 Rivals: महिंद्रा XUV700 को टक्कर देती हैं ये कार, Skoda-Toyota के मॉडल शामिल