(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फटाफट जान लीजिये....किन खूबियों से लैस हो सकती है Tata Curvv EV!
अपनी शानदार रेंज के चलते ये इलेक्ट्रिक कार तुरंत मारुति ईवीएक्स जैसी अपकमिंग ईवी के बराबर खड़ी हो जाएगी.
Tata.ev 2024 में अपनी कर्व एसयूवी के साथ बड़े लॉन्च की तैयारी कर रही है. कर्व 4m प्लस कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस को टक्कर देगी और इसकी जगह हैरियर और नेक्सन के बीच में होगी. जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं, कर्व ईवी पहले आएगी, जबकि इसके पेट्रोल वेरिएंट को बाद में लाया जायेगा. जिसे जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया चुका है.
एक बड़ी बात जो कर्व को खास बनाएगी, वो इसकी शानदार रेंज होगी. कर्व नेक्सन ईवी के मुकाबले ज्यादा दूरी तय करने में सक्षम होगी. नेक्सन ईवी की तरह, कर्व ईवी में MR (Medium Range) और LR (Long Range) वेरिएंट मिलेंगे. जबकि मीडियम रेंज नेक्सन एलआर में मिलने वाला 40.5kWh बैटरी पैक से लैस होगी. तो वहीं लॉन्ग रेंज में 50kWh या उससे बड़ा बैटरी पैक होगा, जो 550 किमी की बढ़ी हुई रेंज देगा. जबकि हम उम्मीद कर रहे हैं कि MR लगभग 460 किमी तक की रेंज देगा. जबकि LR के लिए ये रेंज 500 या 550 किमी/चार्ज तक की देखने को मिल सकती है. अपनी शानदार रेंज के चलते ये इलेक्ट्रिक कार तुरंत मारुति ईवीएक्स जैसी अपकमिंग ईवी के बराबर खड़ी हो जाएगी. इसकी बढ़ी हुई रेंज कर्वव ईवी के लिए एक प्लस पॉइंट होगा.
टाटा मोटर्स ने हाल ही में ईवी के लिए नए शोरूम को लॉन्च किया है. कंपनी का ये कदम निश्चित तौर पर कर्व की लॉन्चिंग को देखते हुए लिया गया है. जैसा कि स्पाई शॉट्स में देखने को मिला था. कर्व में नेक्सन ईवी वाला स्टाइलिंग टच देखने को मिलेगा, जिसमें पूरी चौड़ाई वाली डीआरएल और कुछ कॉन्सेप्ट टच शामिल होंगे. जिन्हें कॉन्सेप्ट कर्व के साथ देखा गया था.
इंटीरियर में समान स्क्रीन और बड़े डिजिटल डायल होने की उम्मीद कर रहे हैं. इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा प्लस ADAS जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं, जिन्हें अन्य एसयूवी में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर देखा जा सकता है. कर्व ईवी की लॉन्चिंग कुछ महीनों के भीतर ही देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- Safety Tips: कोहरे के चलते आफत में न पड़ जाये आपकी जान, ऐसे में ये टिप्स रखेंगे आपका ध्यान!